Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम BLO को हटाने पर भड़की सपा, कुंदरकी के बाद सीसामऊ में षड़यंत्र का आरोप; उपचुनाव से पहले गरमाया माहौल

    Updated: Fri, 23 Aug 2024 07:30 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि सीसामऊ विधानसभा में 98 मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ की तैनाती की गई है। पार्टी का आरोप है कि यह धर्म के आधार पर किया गया भेदभाव है और इससे निष्पक्ष चुनाव कराने पर सवाल उठता है। सपा ने हटाए गए बीएलओ के नामों की सूची के साथ शिकायत दर्ज करायी है।

    Hero Image
    सपा प्रमुख अखिलेश यादव - फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा उपचुनाव से पहले बीएलओ को बदलने पर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। कुंदरकी के बाद अब सीसामऊ विधानसभा में षड़यंत्र के तहत 98 मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ की तैनाती करने का आरोप समाजवादी पार्टी ने लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने हटाए गए बीएलओ के नामों की सूची के साथ इसकी शिकायत दर्ज करायी है। मामले की जांच करके दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है। करीब एक सप्ताह पहले कुंदरकी विधानसभा में भी मुस्लिम और यादव बीएलओ व सुपरवाइजरों को हटाये जाने की शिकायत सपा ने की थी।

    सीसामऊ और कुंदरकी सीट पर होना है उपचुनाव

    प्रदेश की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, उसमें कानपुर की सीसामऊ और मुरादाबाद की कुंदरकी भी शामिल है। दोनों ही सीटें वर्ष 2022 के विधानसभा के चुनाव में सपा ने जीती थीं। सीसामऊ सीट से विधायक चुने गए सपा के हाजी इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई है।

    इस सीट पर सपा हाजी इरफान सोलंकी की मां या पत्नी को टिकट दे सकती है। इस बीच सीसामऊ सीट पर मुस्लिम बीएलओ को हटाए जाने पर सपा ने कड़ी नाराजगी दर्ज करायी है। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि उपचुनाव से पहले धर्म के आधार पर बीएलओ का बदला जाना अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है। इससे निष्पक्ष चुनाव कराने पर प्रश्न चिन्ह लगता है।

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी में जन्माष्टमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, DGP ने दिए निर्देश; किसी नई परंपरा की नहीं होगी अनुमति