कांग्रेस में आज शामिल होंगे सपा के उज्ज्वल रमण सिंह, इस सीट से टिकट तय, यह सब अखिलेश यादव की सहमति पर
UP Politics - समाजवादी पार्टी के करछना से दो बार विधायक रह चुके उज्ज्वल रमण सिंह मंगलवार को कांग्रेस का हाथ थामेंगे। वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए से उन्हें इलाहाबाद लोकसभा सीट का टिकट भी मिलना तय है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के करछना से दो बार विधायक रह चुके उज्ज्वल रमण सिंह मंगलवार को कांग्रेस का हाथ थामेंगे। वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए से उन्हें इलाहाबाद लोकसभा सीट का टिकट भी मिलना तय है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में सपा व कांग्रेस के बीच जो समझौता हुआ है उसके तहत कांग्रेस को मिली 17 सीटों में इलाहाबाद सीट भी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव की सहमति पर ही उज्जवल रमण सिंह कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।
पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी उज्जवल रमण के पिता व आठ बार के विधायक रेवती रमण सिंह से मुलाकात की थी। उस समय से ही उज्ज्वल रमण के कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। रेवती रमण इलाहाबाद लोकसभा सीट से दो बार सांसद भी रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।