जानिए Varun Gandhi की टिकट पर क्या बोलीं मेनका गांधी, कांग्रेस के ऑफर भी कही ये बात, सपा प्रत्याशी को बताया बेहतर छवि वाला
UP News In Hindi भाजपा से दूसरी बार टिकट मिलने के बाद चुनाव क्षेत्र में पहुंचीं सांसद मेनका गांधी। मेनका ने कहा कि वरुण परिवार में व्यस्त है। स्थल चयन की वजह से टिकट मिलने में हुई देरी।मेनका गांधी संसदीय क्षेत्र पहुंचकर लोगों से मिलीं। वहीं उन्होंने मीडिया से भी बात की। मेनका ने कहा कि वे खुश हैं कि वे भाजपा में हैं।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। भाजपा से दोबारा टिकट मिलने के बाद सोमवार को सांसद मेनका गांधी निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचीं। उन्होंने वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य को लेकर लगाए जा रहे कयासों और टिकट मिलने में हुई देरी के कारणों का खुलासा किया। कहा कि बीमारियों के चलते वरुण परिवार में व्यस्त हैं। स्थल चयन की वजह से टिकट की घोषणा में देरी हुई।
सांसद ने ये बातें पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहीं। अमेठी व रायबरेली सीट से वरुण के चुनाव लड़ने के सवाल पर मेनका गांधी ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा में हैं। अन्य किसी दल के टिकट वितरण से कोई लेना-देना नहीं है।
सपा प्रत्याशी पर दिया ये जवाब
मेनका बोलीं कि चीनी मिल का जीर्णाेद्धार चुनाव का प्रमुख एजेंडा रहेगा। इतना ही नहीं, उन्होंने सपा प्रत्याशी को बेहतर छवि का बताया। कहा कि पिछली बार मेरा मुकाबला आपराधिक छवि के प्रत्याशी से था।
राजनीति दल की खबर के लिए यहां क्लिक करें
इस मौके पर भाजपा की प्रदेश मंत्री मीना चौबे, लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी, संयोजक जगजीत सिंह छंगू, जिलाध्यक्ष डा. आरए वर्मा, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, राजबाबू उपाध्याय मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।