Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: BJP के प्रचार रथ की अगुआई में प्रधानमंत्री, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को और मथेंगे PM Modi, यहां होंगी रैलियां

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:36 PM (IST)

    PM Modi Rally In Weat UP Today सहारनपुर पीलीभीत व मुरादाबाद में पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे पीएम मोदी। वहीं योगी पीलीभीत बदायूं और बरेली में प्रबुद्ध वर्ग से होंगे मुखातिब। पीएम मोदी ने हाल ही में मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित किया था। मेरठ में आज भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल भी पर्चा दाखिल करेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य होंगे।

    Hero Image
    UP News: पहले चरण की सीटों पर मोदी की तीन जनसभाएं और

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में जनसमर्थन जुटाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता जोरशोर से प्रचार में जुट गए हैं। वहीं पार्टी के बड़े नेता चुनाव के दृष्टिगत सांगठनिक गतिविधियों को भी धार दे रहे हैं। भाजपा के प्रचार रथ की अगुआई करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी पश्चिमी उप्र को और मथेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में उनकी तीन जनसभाएं प्रस्तावित हैं। उनकी आगामी जनसभा छह अप्रैल को सहारनपुर में होगी। नौ अप्रैल को वह पीलीभीत में जनसभा कर भाजपा के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। 16 अप्रैल को वह मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के लिए हुंकार भरेंगे। इससे पहले वह रविवार को मेरठ में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

    प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पीलीभीत, बदायूं और बरेली में भाजपा की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। वह सुबह 11.30 बजे पीलीभीत में रामा इंटर कालेज के सामने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.10 बजे बदायूं में बदायूं क्लब में वह प्रबुद्ध वर्ग से मुखातिब होंगे। दोपहर 2.40 बजे वह बरेली इंटर कालेज, बरेली में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Gold Price Hike: सोने की कीमतें चमकी, ग्राहकों के चेहरे फीके, बाजार में प्रति 10 ग्राम रिकार्ड स्तर पर बिका, ये है रेट

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी करेंगे संबोधित

    केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार सुबह 11 बजे कांठ रोड, मुरादाबाद स्थित रेडसफाइर एमडीए में भाजपा के साइबर योद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बजे वह अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में सांसद फार्म हाउस में साइबर योद्धा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मंगलवार को सुबह 11 बजे बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र स्थित कान्हा बैंक्वेट हाल में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बजे वह बिजनौर की काकरान वाटिका में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir Vrindavan: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंची भक्तों की भारी भीड़, आगरा की युवती दम घुटने से बेहोश

    मेरठ में नामांकन में शामिल होंगे केशव प्रसाद मौर्य

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार दोपहर 12 बजे मेरठ के शास्त्रीनगर क्षेत्र में शुभकामना हाल में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के नामांकन सभा में सम्मिलित होंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार दोपहर 12ः बजे रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र के संदली रिसार्ट में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को सहारनपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner