Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Hike: सोने की कीमतें चमकी, ग्राहकों के चेहरे फीके, बाजार में प्रति 10 ग्राम रिकार्ड स्तर पर बिका, ये है रेट

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:17 PM (IST)

    जिन घरों में वैवाहिक आयोजन हैं उनके आर्डर रोक दिए हैं। सर्राफा कारोबारी भी हर रोज बढ़ती कीमतों से चिंतित हैं। अगर वह आर्डर लेते हैं तो उन्हें पुराने रेट में आभूषण तैयार कर देने होंगे। ग्राहकों से यह सौदा उन्हें घाटे का साबित हो सकता है। कारोबारी बाजार में अपनी साख बचाने के लिए ग्राहकों से आर्डर लेते समय कुल भुगतान का 80 प्रतिशत तक जमा करा रहे हैं।

    Hero Image
    Aligarh News: सोने की कीमतें चमकी, ग्राहकों के चेहरे फीके

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सोना खरीदना लगातार महंगा होता जा रहा है। सोमवार को हाजिर बाजार में 24 कैरेट का सोना 68440 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकार्ड स्तर पर बिका। वहीं शेयर बाजार में इसकी कीमत 69 रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर गई हैं। सोने की कीमतों की बढ़ती चमक ने ग्राहकों के चेहरे फीके कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 15 दिनों में सोना की कीमतों में करीब तीन हजार रुपये प्रति 10 ग्राम उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल को इस तेजी का कारण बताया गया है।

    महंगे होने से शादी के घरों में परेशानी

    पिछले माह मार्च में होलिकाष्ठ के बाद हिंदू समाज या कहे सनातनी मान्यता मानने वाले परिवारों के शुभमुहूर्त शुरू हो जाते हैं। मंगल कार्यों के साथ शादी व अन्य वैवाहिक आयोजनों की तैयारी की जाती है। इस माह में कई सहालग भी हैं। नवरात्र से लोगों की बेटा व बेटी की रिंग सेरेमनी भी होगी। इसके लिए बाजार तैयार हो रहा था। नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सोने की चढ़ती कीमतों ने ग्राहकों की नींद उड़ा दी हैं।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir Vrindavan: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंची भक्तों की भारी भीड़, आगरा की युवती दम घुटने से बेहोश

    गड़बड़ाया बजट

    बेटा या बेटी की शादी वालों घरों में सोने या डायमंड के आभूषण खरीदने का निश्चित किया गया बजट अब गड़बड़ाने लगा है। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार अब यह ग्राहक अपने शादी पर खर्च किए जाने वाले बजट को संतुलित करने के लिए आभूषण के वजन से समझौता कर रहे हैं। वह कम वजन वाले आभूषण के सैट या अन्य ज्वैलरी पसंद कर रहे हैं। ग्राहक अन्नू सिंह का कहना है कि उनके घर में शादी है। चढ़ती कीमतों ने बजट गड़बड़ा दिया है।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: मायावती ने गुफरान नूर का टिकट काटा, नामांकन से ठीक पहले अलीगढ़ में ब्राह्मण चेहरे पर खेला दांव

    सोना-चांदी के सप्ताह भर के भाव

    • दिनांक, सोना, चांदी
    • 28 मार्च, 66830, 75000
    • 29 मार्च, 67650, 75500
    • 30 मार्च, 67650, 76000
    • 31 मार्च, 67660, 76000
    • 01 अप्रैल, 68440, 76000

    सोना-चांदी के महीने दर महीने चढ़ती गई कीमत

    दिनांक, सोना, चांदी

    01 अक्टूबर 2023, 59650, 72500

    01 नवंबर, 61830, 73000

    01 दिसंबर, 63280, 77000

    01 जनवरी 2024, 63450, 75000

    एक फरवरी, 64250, 74000

    एक मार्च, 64370, 72500

    नोट : सोने की कीमतें रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी प्रतिकिलोग्राम, कर व बनावट मजदूरी अलग से देय

    इनका कहना है

    सोने की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं। इससे ग्राहक व कारोबारी दोनों ही भ्रमित हैं। अगर सर्राफ स्वर्ण आभूषण के आर्डर लेते हैं, तो उनके लिए सौदा घाटे का साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में आर्डर के साथ 80 प्रतिशत तक का भुगतान एडवांस में लिया जा रहा है। चढ़ती कीमतों का यही हाल रहा, तो कीमते 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम शीघ्र पहुंच जाएंगी। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी है। -विजय अग्रवाल, अध्यक्ष, अलीगढ़ सर्राफा कमेटी

    comedy show banner
    comedy show banner