Lok Sabha Election: मायावती ने गुफरान नूर का टिकट काटा, नामांकन से ठीक पहले अलीगढ़ में ब्राह्मण चेहरे पर खेला दांव
Lok Sabha Election Aligarh Seat अलीगढ़ में बसपा ने प्रत्याशी बदल दिया है। भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए हितेंद्र उपाध्याय बंटी को प्रत्याशी बनाया गय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। बसपा ने पांच दिन पहले प्रत्याशी बनाए गुफरान नूर का टिकट काट कर भाजपा से बसपा में आए हितेंद्र उपाध्याय बंटी को प्रत्याशी बनाया है। बंटी के प्रत्याशी बनाए जाने के सियासी निष्कर्ष भी निकाले जा रहे हैं।
बंटी का अचानक बसपा में जाना और प्रत्याशी बनाए जाने के पीछे भाजपा प्रत्याशी सांसद सतीश गौतम के खिलाफ मजबूत ब्राह्मण चेहरा खड़ा करना भी माना जा रहा है। दो ब्राह्मण प्रत्याशियों के मैदान में आने का लाभ सपा-कांग्रेस जरूरी उठाना चाहेगी। गठबंधन की ओर से जाट नेता चौ. बिजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।