Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर शहर तक पहुंचने लगी शब्बीरपुर से भड़की हिंसा की आग की आंच

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 11:00 PM (IST)

    सहारनपुर के शब्बीरपुर में दलितों ने ठाकुरों पर धमकी व छेड़छाड़ की शिकायत की। शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। रावण का वीडियो वायरल हुआ।

    सहारनपुर शहर तक पहुंचने लगी शब्बीरपुर से भड़की हिंसा की आग की आंच

    सहारनपुर (जेएनएन)। इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध के बावजूद भीम आर्मी ने पांच जून को दलित महिलाओं की महापंचायत का एलान कर प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर रावण ने आत्मसमर्पण की तैयारी शुरू कर दी है। डीएम-एसएसपी से शब्बीरपुर के दलितों ने ठाकुरों पर गांव में न बसने देने और खुलेआम धमकी देने और बहू-बेटियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। सहारनपुर शहर में भी माहौल खराब करने की कोशिश जारी है। आज कोतवाली के एक धर्म स्थल पर पशु की गर्दन काटकर डाली गई। फिलहाल अधिकारी एहतियात के तौर पर सतर्कता बढ़ाने की बात कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सहारनपुर जातीय दंगे की न्यायिक जांच की मांग करने वाली याचिका मंजूर

    बढ़ रहे चंद्रशेखर रावण के समर्थक

    चंद्रशेखर रावण ने कहा कि पुलिस में हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाए। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के नए वीडियो को रविदास नाम के फेसबुक एकाउंट पर अपलोड किया गया है। करीब दो मिनट के इस वीडियो में चंद्रशेखर एलान कर रहा है कि पांच जून को दलित समाज की सैकड़ों महिलाएं सहारनपुर में महापंचायत करेंगी। इसमें शक्ति प्रदर्शन के साथ दलितों पर अत्याचार करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। रावण जंतर-मंतर पर पहुंचने के लिए सभी का आभार भी जता रहा है। वीडियो में रावण कह रहा है कि पुलिस-प्रशासन ने उस पर 27 मुकदमे लिखे हैं, इनसे वह डरने वाला नहीं है। वह जेल गए दलितों को जमानत पर रिहा कराने के बाद ही आत्मसमर्पण की बात कहते हुए धमकी दे रहा है कि पुलिस में हिम्मत है तो आकर पकड़ ले, मैं तो खुलेआम घूम रहा हूं। खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हरिद्वार में लगातार बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा भीम आर्मी से जुड़ रहे हैं। सोशल साइट्स पर हरिद्वार में भीम आर्मी काफी सक्रिय है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि हरिद्वार के एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से संपर्क किया गया है। वह खुद संगठन पर नजर रखे हैं। एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी गई है। 

    यह भी पढ़ें: राम मंदिर का ताला खुलवा कर वीर बहादुर ने किया पुण्य का काम

    ठाकुरों पर छेड़छाड़ का आरोप

    अमन की तरफ बढ़ रहे हिंसा ग्रस्त सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में फिर नए मुददे ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। आज डीएम और एसएसपी से मिले गांव के दलितों ने गंभीर आरोप लगाया कि ठाकुर खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि एक भी दलित को गांव में बसने नहीं देंगे। शौच के लिए जंगल जाने वाली बहू-बेटियों से छेड़छाड़ हो रही है। ऐसे हालात में अब पलायन का ही रास्ता बचा है। न गए तो किसी भी दिन जान जा सकती है। दलितों ने गत दिवस मंदिर में मां काली की मूर्ति खंडित करने का आरोप भी ठाकुरों पर मढ़ा। आज गांव की महिलाएं व बुजुर्ग पहले डीएम दफ्तर, फिर एसएसपी के ऑफिस पहुंच गए। महिलाओं ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में कुछ भी सही नहीं है। ठाकुर समाज के लोग हमला करने की फिराक में हैं। कुछ युवक तो असलाह लेकर घूम रहे हैं। डीएम प्रमोद कुमार पांडेय व एसएसपी बबलू कुमार ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।

    यह भी पढ़ें: राम मंदिर का ताला खुलवा कर वीर बहादुर ने किया पुण्य का काम

    धर्मस्थल पर पशु की गर्दन फेंकी

    शब्बीरपुर में दोनों पक्षों के के बीच सुलह के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा आज गांव में बुलाई पंचायत भी आरोप-प्रत्यारोप की भेंट चढ़ गयी। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने कहा कि दोनों पक्ष असामाजिक तत्वों की मंशा पर पानी फेरकर गांव में शांति बनाने का प्रयास करें। गुरुवार दोपहर गांव में फिर सर्वसमाज की पंचायत बुलायी गयी है। सहारनपुर शहर में भी माहौल खराब करने की कोशिश लगातार जारी है। आज कोतवाली सदर बाजार की आवास विकास पुलिस चौकी में स्थित धर्म स्थल पर एक पशु की गर्दन काटकर डाल दी। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि इसे खींचकर यहां लाया गया। जांच की जा रही है। गौरतलब है कि वीआइपी क्षेत्र की इस चौकी पर हर वक्त ताला लगा रहता है। आज भी चौकी पर ताला लगा था।

    यह भी पढ़ें: अयोध्या की ओर सरकार के बढ़ते कदमः सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन