Milkipur By Election: मतदान के चार दिन पहले सपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा (Milkipur Vidhansabha Chunav) सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदाता पर्ची वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। सपा का कहना है कि भाजपा सरकार के दबाव में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सपा समर्थक मतदाताओं को मतदाता पर्ची नहीं दी जा रही है। सपा ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) से इसकी शिकायत की है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची न बंटवाए जाने का आराेप लगाया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के दबाव में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सपा समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम व वंचित समाज बहुल क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कराया जा रहा है।
इन क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों के मतदाताओं के लिए बीएलओ को मात्र 20 प्रतिशत मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे चुनाव व मतदान प्रतिशत प्रभावित होगा और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। यह भारत निर्वाचन आयोग के नियम व निर्देशों का खुला उल्लंघन है।
सपा ने 414 मतदाता केंद्रों की मतदाता पर्ची भुगतान के आधार पर तत्काल उपल्बध कराए जाने व रिटर्निंग अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की है। मिल्कीपुर सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में पांच फरवरी को मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें- Milkipur Byelection: सपा की जीत से देश-विदेश में होगी मिल्कीपुर की चर्चा, डिंपल यादव ने रोड शो में दिया बयान
पांच फरवरी को होगा मतदान
पांच फरवरी को होने जा रहे मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सांसद डिंपल यादव ने 30 जनवरी को लगभग 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। महर्षि वामदेव मंदिर में पूजा के बाद उनका रोड शो दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर कुमारगंज से शुरू होकर सायं 5.20 बजे मिल्कीपुर पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ था।
बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नेता व पदाधिकारी शामिल रहे। जोश व उत्साह का आलम रहा कि कार्यकर्ता डिंपल यादव के रथ के साथ अखिलेश यादव का नारा लगाते हुए दौड़ते हुए चल रहे थे। डिंपल भी अभिवादन के साथ उनमें जोश भर रही थीं। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने डिंपल पर फूल बरसाए। बुके देकर स्वागत किया था।ॉ
मिल्कीपुर जीतकर 2027 का संदेश देना है- डिंपल
डिंपल यादव ने कहा था कि जुटी भीड़ ने मैनपुरी को भी पीछे छोड़ दिया, जिस तरीके से अयोध्या सीट से अवधेश प्रसाद को सांसद बना कर पूरे देश व विश्व को संदेश दिया है उसी तरीके से मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा की जीत भी भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाएगी। आपको एक-एक मतदाता को बूथ पर ले जाकर वोट डलवाना है। शासन प्रशासन से आपको डरना नहीं है। आपको यह सीट जीतकर कर 2027 का संदेश देना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।