Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur By Election: म‍िल्कीपुर में बढ़ेगी स‍ियासी तप‍िश, पहले ड‍िंपल करेंगी रोड शो फ‍िर अखि‍लेश की बड़ी जनसभा

    मिल्कीपुर उपचुनाव की तपिश बढ़ाने के लिए सांसद डिंपल यादव का रोड शो 30 जनवरी को है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तीन फरवरी को आएंगे। डिपंल यादव का रोड शो कुमारगंज महर्षि वामदेव आश्रम से कुमारगंज से खंडासा रोड के संत भीखादास के आश्रम तक है। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के अनुसार पार्टी रोड-शो व अखिलेश की चुनावी जनसभा सफल बनाने की तैयारी में लग गई है।

    By Anand Mohan Pandey Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 28 Jan 2025 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    सपा सांसद ड‍िंपल यादव और सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur By Election) की तपिश बढ़ाने के लिए सांसद डिंपल यादव का रोड शो 30 जनवरी को है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तीन फरवरी को आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रचार के अंतिम दिन लगा है। चुनाव प्रचार तीन फरवरी को ठप हो जाएगा। सपा ने इसीलिए तीन फरवरी को चुना है, जिससे वह अब तक की सबसे बड़ी जनसभा पांच नंबर ट्यूबवेल-इनायतनगर के पास करा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी यह भी जानती है कि प्रशासनिक अवरोधों के बीच उसे यह भीड़ जुटाने की चुनौती है। मतदान पांच फरवरी व मतगणना आठ फरवरी काे राजकीय इंटर कॉलेज में है। समाजवादी पार्टी के लिए यह दोनों कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है।

    अखि‍लेश की जनसभा की तैयारी में जुटी पार्टी

    जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के अनुसार, पार्टी रोड-शो व अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा सफल बनाने की तैयारी में लग गई है। पार्टी के सामने मुृख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरिंग्टनगंज के पलिया की जनसभा व 31 जनवरी को मिल्कीपुर के रामगंज में प्रस्तावित सभा से ज्यादा भीड़ जुटानी है।

    ड‍िंपल के साथ इकरा हसन भी रहेंगी साथ

    सांसद डिपंल यादव का रोड शो कुमारगंज महर्षि वामदेव आश्रम से कुमारगंज से खंडासा रोड के संत भीखादास के आश्रम तक है। साथ में सांसद इकरा हसन, सांसद प्रिया सरोज व विधायक रागिनी सोनकर भी शामिल होंगी। पार्टी में डिंपल के साथ इकरा हसन का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है।

    सांसद प्रिया सरोज व विधायक रागिनी सोनकर को लेकर असमंजस है। पार्टी में 30 जनवरी से विधासभा सत्र शुरू होने की चर्चा तो रोड शो से दो दिन पहले 28 व 29 जनवरी को प्रिया का मिल्कीपुर उपचुनाव क्षेत्र में पहले से ही कार्यक्रम लगा है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मुख्य मुकाबला सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद व भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के बीच है।

    आज आएंगे धर्मेंद्र यादव

    मिल्कीपुर उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा करने सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को आएंगे। वह तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे खिहारन, दोपहर दो बजे अमानीगंज के गहनाग व सायं चार बजे हरिंग्टनगंज के खिहारन में सभा को संबोधित करेंगे। मंगलवार से ही सांसद प्रिया सरोज का भी दो दिन का चुनावी कार्यक्रम है। सरोज का नाम सांसद डिंपल यादव के साथ रोड-शो में भी है। डिंपल का रोड-शो 30 जनवरी को है। सांसद प्रिया सरोज को पासी बाहुल्य गांवों में ले जाने की तैयारी है। वह क्रिकेटर रिंकू सिंह से प्रस्तावित शादी को लेकर इन दिनों युवाओं की चर्चा के केंद्र में हैं।

    यह भी पढ़ें: Milkipur By Election: सपा का आरोप- भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर दिव्यांग और वृद्धों के घर मतदान करा रहे अधिकारी