Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur Byelection: सपा की जीत से देश-विदेश में होगी मिल्कीपुर की चर्चा, डिंपल यादव ने रोड शो में दिया बयान

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 03:00 AM (IST)

    पांच फरवरी को होने जा रहे मिल्कीपुर उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सांसद डिंपल यादव ने लगभग 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। यह रोड शो महर्षि वामदेव मंदिर में पूजा के बाद दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर कुमारगंज से शुरू होकर सायं 5.20 बजे मिल्कीपुर पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ।

    Hero Image
    सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद के समर्थन में रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं का अभिवादन करतीं सांसद डिंपल यादव: जागरण

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। पांच फरवरी को होने जा रहे मिल्कीपुर उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सांसद डिंपल यादव ने लगभग 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। महर्षि वामदेव मंदिर में पूजा के बाद उनका रोड शो दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर कुमारगंज से शुरू होकर सायं 5.20 बजे मिल्कीपुर पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नेता व पदाधिकारी शामिल रहे। जोश व उत्साह का आलम रहा कि कार्यकर्ता डिंपल यादव के रथ के साथ अखिलेश यादव का नारा लगाते हुए दौड़ते हुए चल रहे थे। डिंपल भी अभिवादन के साथ उनमें जोश भर रही थीं। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने डिंपल पर फूल बरसाए। बुके देकर स्वागत किया।

    आसपास के गांवों की महिलाएं भी उमड़ीं

    रथ पर डिंपल के साथ विधायक रागिनी सोनकर, मछली शहर सांसद प्रिया सरोज, जूही सिंह, सांसद अवधेश प्रसाद व पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद सवार रहे। डिंपल काे देखने के लिए आसपास के गांवों की महिलाएं भी उमड़ीं। 

    बड़ी संख्या में जुटे लोगों को देख कर उत्साहित डिंपल बोलीं यह जोश मतदान के दिन तक बना रहना चाहिए, तभी मिल्कीपुर के साथ अयोध्या की फिर देश-विदेश चर्चा होगी। कहा, अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से जिता कर विधानसभा पहु़ंचाएं। 

    यह सीट जीत कर कर 2027 का संदेश देना है

    डिंपल यादव ने कहा कि जुटी भीड़ ने मैनपुरी को भी पीछे छोड़ दिया, जिस तरीके से अयोध्या सीट से अवधेश प्रसाद को सांसद बना कर पूरे देश व विश्व को संदेश दिया है उसी तरीके से मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा की जीत भी भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाएगी। आपको एक-एक मतदाता को बूथ पर ले जाकर वोट डलवाना है। शासन प्रशासन से आपको डरना नहीं है। आपको यह सीट जीत कर कर 2027 का संदेश देना है। 

    गोसाईंगंज से दर्जनों वाहनों के साथ रामसागर वर्मा भी रोड-शो में शामिल हुए। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय, पूर्व मंत्री आनंदसेन, विधायक बैजनाथ द्विवेदी, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा,फिरोज खान गब्बर, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, बख्तियार खान, हामिदजाफर मीसम, इंद्रपाल यादव,अमृत राजपाल, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, अनिमेष प्रताप राहुल, अंकुरसेन यादव, आनंद सिंह मिंटू, बलराम मौर्य,राजेश पटेल, अमृतलाल वर्मा आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश की संगम में 'डुबकी' पर गरमाई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री बोले- उपचुनाव की वजह से सपा प्रमुख गए महाकुंभ