Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन हमारी ताकत को समझ गया है, उसके साथ अब कोई विवाद नहीं: राजनाथ सिंह

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 08:48 AM (IST)

    उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने यहां से भारत में आतंकी भेजता रहता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चीन हमारी ताकत को समझ गया है, उसके साथ अब कोई विवाद नहीं: राजनाथ सिंह

    लखनऊ (जेएनएन)। भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा बल्कि अब वह बहुत शक्तिशाली हो चुका है। उन्होंने कहा, 'चीन भी हमारी शक्ति को समझ चुका है और उसके साथ हमारा विवाद भी सुलझ गया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने यहां से भारत में आतंकी भेजता रहता है लेकिन हम अब हर रोज 5 से 10 आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। अब भारत पहले की तरह कमजोर राष्ट्र नहीं है।

    यह भी पढ़ें: यूपी में लागू हो सकती है वरिष्ठता से दारोगाओं की प्रोन्नति व्यवस्था

    इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में पहला ऐसा प्रधानमंत्री हुआ है जिसने फैसला किया कि केवल बड़े बड़े बैंकों के दरवाजे पर दस्तक देने का अधिकार केवल टाटा, बिरला जैसे बड़े घरानों को नहीं बल्कि गरीब लागों को भी हो। उन्होंने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने 2022 तक देश में गरीबी ख़त्म करने का लक्ष्य रखा है जो कि हमारी सरकार पूरा करके रहेगी।'

    यह भी पढ़ें: बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका, UP में तीन पूर्व विधायक भाजपा में शामिल