Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में लखनऊ से लेकर आगरा तक बारिश, ठंड में हुआ इजाफा; मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 10:34 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बारिश और ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लखनऊ आगरा नोएडा और आसपास के जिलों में रविवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए भी बारिश और कोहरे की चेतावनी जारी की है।

    Hero Image
    लखनऊ में रविवार सुबह से बारिश, ठंड में इजाफा, अगले दो दिन घना कोहरा और वज्रपात की चेतावनी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह से लखनऊ, आगरा, नोडएा और आसपास के जिलों में हल्की बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए भी बारिश और कोहरे की चेतावनी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार तक बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ सहित कई जिलों में वज्रपात और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं। सोमवार और मंगलवार को लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, आगरा, बरेली और अन्य कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

    दृश्यता में भारी गिरावट

    घने कोहरे के चलते सुबह के समय दृश्यता में भारी गिरावट हो सकती है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश और वज्रपात के दौरान खुले में जाने से बचें। वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, खासकर कोहरे के दौरान धीमी गति में वाहन चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें।

    बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी मौसम के अचानक बदले मिजाज से प्रभावित हुए। मौसम विभाग की मानें तो ठंड अभी कुछ दिनों तक अपने चरम पर रह सकती है। इसलिए लोग गर्म कपड़े पहनने और बचाव के सभी उपाय अपनाने पर ध्यान दें।

    हल्की वर्षा से साफ हुआ आसमान, धूप खिली  

    वहीं शाहजहांपुर में भोर में हुई हल्की वर्षा के बाद बादल छंटने से आसमान साफ हो गया। धूप खिलने के साथ ही लोगों को राहत मिली है। तापमान में भी छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। गन्ना शोध परिषद के मौसम अनुभाग के विज्ञानी डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि दो मिमी. वर्षा हुई है। उन्होंने शाम में गलन बढ़ाने की संभावना जताई है।

    इसे भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में आज से स्पर्श दर्शन व मंगला छोड़ सभी आरतियों की टिकट बुकिंग स्थगित, इस वजह से लिया गया फैसला

    इसे भी पढ़ें: तीन राज्यों की पुलिस को 180 किमी तक दौड़ाया, फिर भी हाथ नहीं आया; अब बना गया नाक का सवाल