Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन राज्यों की पुलिस को 180 किमी तक दौड़ाया, फिर भी हाथ नहीं आया; अब बना गया नाक का सवाल

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 04:07 PM (IST)

    Uttarakhand Crime बुधवार की सुबह दिल्ली के मोतीनगर से राजस्थान नंबर की स्विफ्ट कार (आरजे 49 सीए 2091) किसी ने चोरी कर ली थी। दिल्ली से चुराई गई एक कार के चोर ने तीन राज्यों की पुलिस को 180 किलोमीटर तक दौड़ाया। चोर को तो पुलिस नहीं पकड़ पाई लेकिन कार जरूर बरामद हो गई। पुलिस अब चोर की तलाश में जुटी हुई है।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime: अब रुड़की पुलिस का रही है चोर की घेराबंदी कर कार बरामद करने का दावा. File Photo

    केके शर्मा, रुड़की। Uttarakhand Crime: इस हाईटेक जमाने में भी तीन राज्यों की पुलिस को कार चोर को पकड़ने के लिए सर्दी में भी पसीना बहना पड़ा। दिल्ली से रुड़की तक 180 किमी की दौड़ लगाते चोर तो हाथ नहीं आया लेकिन कार जरूर मिल गई। लेकिन कार भी चोर की मेहरबानी से मिली, जिसे वह रुड़की के आसिफनगर झाल के पास छोड़कर भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पुलिस चोर की घेराबंदी कर कार की बरामदगी का दावा कर रही है लेकिन चोर का पता नहीं चलने का प्रश्न अनुतरित है। बड़ा प्रश्न यह भी है कि कई चेकपोस्ट और टाल प्लाजा पर नाकेबंदी कर उसे रोकने की जरूरत नहीं समझी गई। मामला बुधवार का है। बुधवार की सुबह दिल्ली के मोतीनगर से राजस्थान नंबर की स्विफ्ट कार (आरजे 49 सीए 2091) किसी ने चोरी कर ली थी।

    कार सवार वाहन लेकर रुड़की की तरफ भाग निकला

    सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने इसका पीछा किया था। मेरठ तक इनका पीछा किया गया। जब कार मुजफ्फरनगर की सीमा में दाखिल हुई तो उत्तर पुलिस को सूचना दी गई। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी पीछा किया था। कार सवार वाहन को लेकर रुड़की की तरफ भाग निकला, जिसके बाद रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।

    कार चोर हरिद्वार की ओर भागा

    रुड़की पुलिस के अनुसार कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित हुई कि कार चोर हरिद्वार की ओर भागा है। इस पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। पुलिस ने वाहन का पीछा किया। वाहन को आसिफनगर झाल पर रोका गया। पुलिस के अनुसार चोर खुद को घिरता देख वाहन से उतरकर भाग गया। जिसे ढूंढने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई।

    दिल्ली पुलिस को दी गई कार बरामद होने की सूचना

    सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दिल्ली पुलिस को कार बरामद होने की सूचना दी गई है।

    रुड़की पुलिस की घेराबंदी करने वाली टीम

    अपर उपनिरीक्षक आषाढ़ सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल मेजर सिंह, कांस्टेबल अनिल शर्मा, रणवीर, नरेश जोशी, शूरवीर और वीरेंद्र।

    फायरिंग मामले में आरोपित के घर कुर्की नोटिस चस्पा

    लक्सर : शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित के घर पर मुनादी कराकर कुर्की वारंट चस्पा किया है। लक्सर निवासी सुशील कुमार की लक्सर के बालावाली तिराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान है।

    एक नवंबर को वह दुकान से डेढ़ लाख की नकदी लेकर बाइक से लक्सर में केशव नगर स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। जैसे ही वह अपने घर के सामने पहुंचे और बाइक से उतरकर घर के अंदर जाने लगे तो तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ पांच से छह राउंड फायरिंग की। उन्होंने घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

    कारोबारी की ओर से मामले में अंकुश निवासी रोहालकी थाना खानपुर, सचिन निवासी लक्सर और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले में एक आरोपित अभिषेक उर्फ गोल्डी निवासी वार्ड संख्या तीन सीमली कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते फरार चल रहे अंकुश निवासी रोहालकी थाना खानपुर लक्सर कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया था। जबकि सचिन घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

    पुलिस द्वारा लगातार उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को लेकर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि आरोपित के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया है।