Move to Jagran APP

Railway News: दशहरा और दीपावली पर रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कन्फर्म सीट

Railway News त्योहार को देखते हुए रेलवे ने की स्पेशल ट्रेनों को चलाकर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। पूजा स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को आसानी से कन्फर्म सीट मिल रही है। वहीं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों में एसी के कोच बढ़ेंगे।

By JagranEdited By: Vikas MishraPublished: Mon, 26 Sep 2022 06:29 AM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2022 06:29 AM (IST)
Railway News: रेलवे प्रशासन द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन नवरात्र, दशहरा और दीपावली में किया जा रहा है।

Railway News: लखनऊ, जागरण संवाददाता। रेलवे प्रशासन द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन नवरात्र, दशहरा और दीपावली में किया जा रहा है। इन ट्रेनों के चलने से उन यात्रियाें को राहत मिलेगी, जिन्हें अभी तक नियमित ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही थी। रेलवे की ओर से दो अक्टूबर को चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेन में अभी सीटें खाली हैं। यात्री इन ट्रेनों में आरक्षण कराकर कंफर्म बर्थ ले सकते है।

loksabha election banner

उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक त्योहारों के दौरान दो अक्टूबर से नई दिल्ली से गया के अलावा बरौनी, दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के अलावा गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, जयनगर, भागलपुर, जोगवनी तक ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा दिल्ली जंक्शन से पटना, जम्मूतवी से बरौनी, अमृतसर से पटना, चंडीगढ़ से गोरखपुर और दिल्ली जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच ट्रेनें चलेंगी।

बाक्सइन ट्रेनों में खाली हैं बर्थ: श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी साप्ताहिक दो अक्टूबर से -दिल्ली जंक्शन-वाराणसी त्रिसाप्ताहिक स्पेशल 18 अक्टूबर से -हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ एसी साप्ताहिक तीन अक्टूबर से -आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ साप्ताहिक एसी पांच अक्टूबर से -वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट चार अक्टूबर से -कोलकता-हरिद्वार-कोलकता पूजा स्पेशल एक अक्टूबर से

तीन ट्रेनों में लगेंगे एसी कोच: यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों में सामान्य की जगह थर्ड एसी कोच लगाने का निर्णय किया है। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन नंबर 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की कोच संरचना में परिवर्तन किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.