Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: महाकुंभ के प्रकाश से दमकेगा प्रयागराज का पर्यटन, टूरिज्म विभाग ने बनाया मास्टर प्लान

    प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान शुरू किए गए वाटर लेजर शो और धार्मिक स्थलों पर की गई फसाड लाइटिंग को पांच साल तक जारी रखने का फैसला किया गया है। संगम नगरी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने यह पहल की है। शाम सात बजे वाला शो प्रतिदिन जारी रहेगा। हर शो की अवधि 45 मिनट थी।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:09 PM (IST)
    Hero Image
    वाटर लेजर शो का होगा आयोजन। जागरण

     राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लुभाने वाले आकर्षणों का प्रकाश अभी पांच साल और प्रयागराज में दमकता रहेगा। पर्यटन विभाग संगम नगरी प्रयागराज में पर्यटकों का आकर्षण बनाए रखने की तैयारी में जुटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए महाकुंभ के दौरान संगम तट पर शुरू किए गए वाटर लेजर शो और विभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक स्थलों पर की गई फसाड लाइटिंग को पांच वर्ष तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में यमुना नदी के तट पर बोट क्लब के पास स्थित काली घाट पर वाटर लेजर शो शुरू किया गया था।

    इस शो के दौरान पानी पर उभरती अद्भुत छवियों ने प्रयागराज और महाकुंभ की ऐतिहासिक और धार्मिक गाथाओं को जीवंत कर दिया। प्रतिदिन शाम सात से नौ बजे के बीच दो शो दिखाए जा रहे थे। हर शो की अवधि 45 मिनट थी।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में इस स्थान पर रंग-अबीर लेकर गए तो लगेगा जुर्माना, होली खेलने का शौक पड़ सकता है महंगा

    महाकुंभ के बाद पर्यटकों की भीड़ अभी कम नहीं हुई है।


    इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक हिस्सा ले रहे थे। पर्यटकों की रुचि को देखते हुए वाटर लेजर शो को पांच वर्षों के लिए विस्तार दिया गया है। शाम सात बजे वाला शो प्रतिदिन जारी रहेगा।

    वहीं महाकुंभ को दिव्यता प्रदान करने के लिए आयोजन के दौरान फसाड लाइटिंग भी की गई थी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रयागराज में अलोपी देवी मंदिर, नागवासुकी मंदिर सहित अन्य स्थलों पर लगाई गई फसाड लाइटिंग को भी पांच वर्षों के लिए विस्तार दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह के आर्थिक नेटवर्क को भी खंगाल रही STF, हवाला कारोबार से जुड़ने के संकेत

    पर्यटन विभाग का प्रयास है कि प्रयागराज में कुंभ या महाकुंभ मेला ही नहीं, बल्कि वर्ष भर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आएं और यहां के पौराणिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करें।

    जून तक दुरुस्त होंगी छह विधानसभा की 490 सड़कें

    महाकुंभ के दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से सैकड़ों सड़कों का नवीनीकरण और चौड़ीकरण किया किया जा चुका है। अन्य सड़कों का नवीनीकरण जून के पहले पूरा करने की तैयार ही। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर से छह विधानसभाओं की 490 सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।

    सड़कों के नवीनीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। होली के बाद कार्य में तेजी लाई जाएगी। प्रांतीय खंड की ओर से शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी,शहर पश्चिमी के अलावा कोरांव,करछना और मेजा की सड़कों को नवीनीकरण की योजना में शामिल किया गया है। 490 सड़कों की दूरी लगभग 826 किलोमीटर निर्धारित की गई है। पीडब्ल्यूडी की ओर से इन सड़कों के नवीनीकरण में 211 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।