Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के कई इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट, आखिर क्या है कारण?

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 07:46 AM (IST)

    UP Electricity लखनऊ के कई इलाकों में आज बिजली संकट रहेगा। गोमती नगर आशियाना विकास नगर सहित कई क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। इसके अलावा बेहनरुवा रिसाहा पुरवा गुलाम हुसैन पुरवा में भी इस दौरान बिजली संकट रहेगा। यह जानकारी गोमती नगर के अधिशासी अभियंता धीरज यादव ने दी। अहिबरनपुर बिजली उपकेंद्र से संबंधित गल्लामंडी की बिजली सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

    Hero Image
    गोमती नगर, आशियाना, विकास नगर सहित कई क्षेत्रों में रहेगा बिजली संकट

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोमती नगर के विभूति खंड बिजली उपकेंद्र से संबंधित पूर्वांचल, विनीत, रोहतास प्रेसिडेंशियल, एयरटेल, एनटीपीसी, सीबीडीटी व हिल्टन फीडर की बिजली 30 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा बेहनरुवा, रिसाहा पुरवा, गुलाम हुसैन पुरवा में भी इस दौरान बिजली संकट रहेगा। यह जानकारी गोमती नगर के अधिशासी अभियंता धीरज यादव ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्ति बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में भवन संख्या एसएस 1000, एस द्वितीय 1100, एमएमडी 1396, ईडी एक से 400 से ईडी एक से 1000 तक सेक्टर डी वन की बिजली रविवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। अहिबरनपुर बिजली उपकेंद्र से संबंधित गल्लामंडी की बिजली सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

    विधानसभा मार्ग बिजली उपकेंद्र से संबंधित शिवाजी मार्ग, हाता लक्ष्मण दास, सुंदरबाग एवं आसपास दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बिजली संकट रहेगा।

    बीकेटी के अधिशासी अभियंता के मुताबिक जीपीआरए बिजली उपकेंद्र से संबंधित सत्यर्थी धाम, अरजक कालोनी, भुइया देवी मंदिर, एनके हेरिटेज, संजीवनी अस्पताल व राम जानकी में बिजली संकट रहेगा। बंगला बाजार बिजली उपकेंद से संबंधित साईं मंदिर, खजाना व रेल विहार की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और पकरी, अन्नपूर्णा फीडर की बिजली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक प्रभावित रहेगी।

    न्यू आलमाबग बिजली उपकेंद्र से संबंधित कमेटी हाल, अपना पार्क, एलडीए सेक्टर डी में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, गोपाल नगर, भोला खेड़ा, सुभाष नगर, सिंधु नगर में दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक और बरगवां गांव, एलडीए सेक्टर डी व बी में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

    पावर ट्रांसफार्मर लगने से पांच हजार उपभोक्ता को मिलेगी राहत

    लखनऊ मध्य क्षेत्र के अंतर्गत बिजनेस प्लान के अंतर्गत पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर राजभवन खंड में लगाया गया है। इसके लगने से करीब पांच हजार से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जवाहर भवन के अवर अभियंता ने बताया कि पावर ट्रांसफार्मर लगने से हजरतगंज, अशोक मार्ग, गोखले मार्ग, शाहनजफ रोड, लाप्लास कालोनी, दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदरबाग, सप्रू मार्ग, जल निगम हेडक्वाटर, नेशनल पीजी कालेज, सेंट फ्रांसिस कालेज व आसपास क्षेत्र को लाभ होगा।

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: सुबह-सुबह बिजली विभाग की छापेमारी, 85 कनेक्शन काटे; सात लाख रुपये वसूले

    इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले, 1 अप्रैल से मिलेगी सस्ती बिजली