Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष', लखनऊ में लगाए गए पोस्‍टर

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 11:32 AM (IST)

    सपा कार्यालय के बाहर ए‍क पोस्‍टर लगाया गया है। पोस्‍टर में साफ देखा जा सकता है क‍ि उसमें अख‍िलेश यादव की तस्‍वीर लगी है। साथ ही उसमें 2027 में सपा की जीत का दावा क‍िया जा रहा है। सपा इस पोस्‍टर से ये संदेश देना चाह रही है क‍ि अख‍िलेश यादव 2027 के वि‍धानसभा चुनाव में सत्‍ता में वापसी करेंगे। 2032 में भव्य अर्धकुंभ का आयोजन करेंगे।

    Hero Image
    लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्‍टर।

    एएनआई, लखनऊ। राजधानी में सपा कार्यालय के बाहर ए‍क पोस्‍टर लगाया गया है। पोस्‍टर में साफ देखा जा सकता है क‍ि उसमें अख‍िलेश यादव की तस्‍वीर लगी है। साथ ही उसमें 2027 में सपा की जीत का दावा क‍िया जा रहा है। सपा इस पोस्‍टर से ये संदेश देना चाह रही है क‍ि अख‍िलेश यादव 2027 के वि‍धानसभा चुनाव में सत्‍ता में वापसी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद 2032 में भव्य अर्धकुंभ का आयोजन सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव ही करेंगे। आपको बता दें क‍ि हाल ही में म‍िल्‍कीपुर का उपचुनाव संपन्‍न हुआ है। वोट‍िंग को लेकर सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग को न‍िशाने पर लि‍या है। वह तभी से आयोग पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं। ये पोस्‍टर भी चुनाव आयोग के ख‍िलाफ आक्रोश द‍िखाते हुए लगाया गया है।

    चुनाव आयोग पर द‍ि‍या था व‍िवाद‍ित बयान

    गौरतलब हाे क‍ि सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने चुनाव आयोग पर व‍िवाद‍ित बयान द‍िया था। जि‍सकी खूब आलोचना भी हुई थी। अख‍िलेश यादव ने आयोग को मरा कह द‍िया था और कफन भेंट करने की बात कही थी। इसके अलावा अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा पर चुनाव में धोखाधड़ी की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा इसी तरह चुनाव लड़ती है।

    सफेद चादर लाने की कही थी बात

    चुनाव आयोग मर चुका है और उन्हें उस पर डालने के लिए सफेद चादर लानी चाहिए थी। अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में एसएसपी से लेकर सबसे कनिष्ठ अधिकारी तक ने सपा सदस्यों को निशाना बनाया और धमकाया। साथ ही कहा कि भाजपा नेताओं को मिल्कीपुर उप-चुनाव में अपने अपने कृत्यों के लिए महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए।

    कफन लेकर पहुंच गए थे सपाई

    सपा सदस्य गुरुवार को लोकसभा में सफेद चादर लेकर पहुंचे, जिस पर 'चुनाव आयोग' लिखा हुआ था। एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने पलटवार कर कहा, ''जब उनकी पार्टी जीतती है, तो क्या यह उसी चुनाव आयोग की निष्पक्षता के कारण नहीं होता?

    माफी मांगे अख‍िलेश यादव

    सपा एक संवैधानिक पार्टी है और उसने उत्तर प्रदेश में लोकसभा में भी सफलता प्राप्त की है। जब वे अयोध्या में जीते, तो चुनाव आयोग ठीक था। अब, जब वे कटहरी या मिल्कीपुर में हार रहे हैं, तो वे धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं। यह निदंनीय है और अखिलेश यादव को अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए''।

    2027 में आएंगे अखि‍लेश यादव

    अब ये पोस्‍टर भी इसी खुन्‍नस में सपाइयों ने लगवाए हैं। इस पर लि‍खा अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, '27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष।'

    यह भी पढ़ें: Milkipur Byelection: अखिलेश यादव की चुनाव आयोग पर टिप्पणी से विवाद, एनडीए ने की माफी की मांग

    यह भी पढ़ें: 'चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा', अखिलेश यादव का विवादित बयान