Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा', अखिलेश यादव का विवादित बयान

    By Agency Edited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 06 Feb 2025 11:56 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर व‍िवाद‍ित बयान द‍िया है। अखि‍लेश यादव ने कहा क‍ि चुनाव आयोग मर गया है सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा। बता दें म‍िल्‍कीपुर में हुए उपचुनाव के दौरान अखि‍लेश यादव ने बीजेपी पर फर्जी मतदान करवाने और पुल‍िस-प्रशासन पर मतदाताओं के आईडी चेक कर उन्‍हें डराने का आरोप लगाया था।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव। - फाइल फोटो

    एएनआई, नई द‍िल्‍ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा, "यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा।" बुधवार को अखिलेश यादव ने दावा किया था कि पुलिस मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है। एक्स पर एक पोस्ट में अखि‍लेश ने चुनाव आयोग से इसमें शामिल लोगों को हटाने के लिए कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग को इस खबर से जुड़ी तस्वीरों का तत्काल संज्ञान लेना चाहिए कि अयोध्या पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। मतदाताओं में भय पैदा कर मतदान को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का यह लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तत्काल हटाया जाना चाहिए और दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।"

    हालांकि, अयोध्या पुलिस ने समाजवादी पार्टी प्रमुख के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि बूथ एजेंटों के पहचान पत्र की जांच की जा रही है, मतदाताओं के नहीं। साथ ही पूर्व सीएम से "झूठे बयान न देने" के लिए कहा। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अयोध्या पुलिस ने कहा कि पुलिस एक उम्मीदवार के बूथ एजेंट की पहचान पत्र की जांच कर रही है, मतदाताओं की नहीं। उन्होंने कहा, "ऊपर दी गई फोटो बूथ एजेंट के पहचान पत्र की है, फोटो में दिख रहा व्यक्ति एक प्रत्याशी का बूथ एजेंट है, जिसकी पुष्टि उसके पहचान पत्र को देखकर की गई है। कृपया भ्रामक ट्वीट न करें।"

    इससे पहले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने मतदान प्रक्रिया और कुछ तत्वों द्वारा कथित हस्तक्षेप के बारे में बात की।

    चंद्रशेखर आजाद ने भी भाजपा पर लगाए आरोप

    उधर, नगीना सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "मिल्कीपुर में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। जिस तरह से सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुक गई है, वोटों को प्रभावित करने, मतदान में देरी करने, लोगों को धमकाने, वोट न डालने देने का पाप, जो उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है, वह अपराध है। सत्ता में रहकर उन्हें लगता है कि वे कभी नहीं जाएंगे लेकिन जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, आने वाले समय में जनता उन्हें जवाब देगी। इतना सब होने के बाद भी मिल्कीपुर में हो सकता है कि नतीजे भाजपा को सबक सिखा दें।"

    यह भी पढ़ें: Milkipur by election 2025: अखिलेश ने पुलिस पर वोटर्स के ID कार्ड चेक करने का लगाया आरोप, EC से की कार्रवाई की मांग