Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur by election 2025: अखिलेश ने पुलिस पर वोटर्स के ID कार्ड चेक करने का लगाया आरोप, EC से की कार्रवाई की मांग

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 11:34 AM (IST)

    अखिलेश ने एक तस्‍वीर शेयर करते हुए कहा चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव।- फाइल फोटो

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्ली। म‍िल्‍कीपुर व‍िधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने पुल‍िस पर मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक करने का आरोप लगाया है।

    अखिलेश ने एक पोल‍िंग बूथ की तस्‍वीर शेयर करते हुए एक्‍स पर ल‍िखा, ''चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, "समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं, लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं।''

    मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप

    अजीत प्रसाद ने कहा, ''हम पूरी तरह तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है... मुझे घाटमपुर, शिवनाथपुर, कुमारगंज से शिकायत मिली है।"

    सपा सांसद ने लगाए गंभीर आरोप

    वहीं, समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "आज चुनाव हो रहा है। मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया। बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया... आज जब मतदान हो रहा है तो मुझे सूचना मिल रही है कि हमारे(समाजवादी पार्टी) कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा है... हमारे कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है...भीम राव अंबेडकर के संविधान को चकनाचूर किया जा रहा है और सभी आचार संहिताओं का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।"

    यह भी पढ़ें: Milkipur By Election: अजीत, चंद्रभानु समेत 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज, 255 मतदान केंद्र पर होगा मतदान