Milkipur By Election: अजीत, चंद्रभानु समेत 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज, 255 मतदान केंद्र पर होगा मतदान
मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव का मतदान बुधवार होगा जिसमें तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान समेत 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम के माध्यम से करेंगे। मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमाएं सील रहेंगी। मतदान समाप्ति तक किसी बाहरी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव का मतदान बुधवार पांच फरवरी को सुबह सात बजे से शुरू होगा। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है। विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता ईवीएम में कैद कर देंगे।
पुरुष मतदाता एक लाख 92 हजार 984 व महिला मतदाता एक लाख 77 हजार 838 मतदाता हैं। थर्ड जेंडर मतदाता सात, पहली बार मतदाता बने 4811 हैं। विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमाएं सील रहेंगी। मतदान समाप्ति तक किसी बाहरी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
सपा-भाजपा समेत ये प्रत्याशी मैदान में
मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच है। मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी, राष्ट्रीय जनवादी की सुनीता, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार, अरविंद कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, वेद प्रकाश व संजय पासी भी चुनाव मैदान में हैं।

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना हुईं। राजकीय इंटर कॉलेज में पोलिंग पार्टियों को भेजने के समय मेला जैसा माहौल रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर आदि अधिकारी मौजूद रहे।
255 मतदान केंद्र व 414 बूथ बनाये गए
शांतिपूर्ण मतदान 255 मतदान केंद्र व 414 बूथ बनाये गए हैं। दो सुपर जोन, चार जोन व 41 सेक्टर बनाये गए हैं। 210 मतदेय स्थल पर वेब कास्टिंग,25 मतदेय स्थल पर वीडियाग्राफी, 71 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर,नौ टीम उड़नदस्ता,नौ टीम स्टेटिक निगरानी टीम व छह टीम वीडियो निगरानी की लगी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के अनुसार, उप चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र, और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल मोबाइल रहेंगे। मतदेय स्थल परिसर में सिर्फ मतदाता ही रहेंगे।
.jpg)
सशस्त्र अर्द्ध सैनिक बल के जवान करेंगे स्ट्रांग रूम की निगरानी
मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज में होगी। मतदान के बाद 414 पोलिंग पार्टियां ईवीएम व वीवी पैट को जमा कराने वापस आएंगी। स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पहले से ही सीसीटीवी लगाई गई है। सशस्त्र अर्द्ध सैनिक बल के जवान उसकी निगरानी करेंगे।
निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारियों, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा व ईवीएम जमा कराए जाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम व वीवीपैट जमा करने राजकीय इंटर कॉलेज वापस आएंगी। यहीं स्ट्रांग रूम बनाया गया है। आठ फरवरी को यहीं मतगणना होगी।
बैरिकेडिंग, मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, लाइट एवं साउंड की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, कुर्सी, टेंट, बैठने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में मशीनें जमा करने, मतगणना कार्मिकों की टेबल, प्रत्याशियों के एजेंट, ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिकों आदि के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।