Pooja Pal MLA : बर्खास्तगी के बाद विधायक पूजा पाल बोलीं- अखिलेश यादव से थी न्याय की उम्मीद, योगी आदित्यनाथ ने दिलाया
MLA Pooja Pal Expelled From Samajwadi Party जब मैं अतीक जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ रही थी और थकने लगी थी तब योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे न्याय दिलाया। यह बयान न केवल उनकी निजी लड़ाई का परिणाम था बल्कि उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की सख्त कार्रवाई का समर्थन भी था।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र में बुधवार को विधान सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा और उनके कार्यकाल में अपराध व अपराधी पर बेहतरीन नियंत्रण को सराहने वाली विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से बर्खास्त होने का जरा भी मलाल नहीं है।
कौशांबी के चायल से विधायक पूजा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरे साथ ही अतीक अहमद के गैंग से पीड़ित हजारों महिलाओं को न्याय दिलाया है। उनकी तो हमने सदन में सराहना की है। वहीं प्रयागराज की हजारों महिलाएं तो सार्वजनिक रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना कर रही हैं। याेगी आदित्यनाथ जी ने मुझे और प्रयागराज की कई अन्य महिलाओं को न्याय दिलाया।
जब कोई मेरी बात नहीं सुन रहा था, तब उन्होंने मेरी आवाज सुनी। अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ की शून्य सहिष्णुता नीति ने अतीक अहमद जैसे माफिया को मिट्टी में मिला दिया। आज पूरा प्रदेश उन पर भरोसा करता है। मैं तो केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है, जब जो सही होगा तो सही बोला जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कानून-व्यवस्था को मजबूत
विधायक पूजा पाल ने कहा कि सच कहना गलत नहीं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के कारण ही मेरे दुश्मनों को खत्म किया गया। भावुक पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति की हत्या अतीक अहमद ने की थी और फिर योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुझे न्याय देते हुए अतीक अहमद को सजा दी। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और मेरे पति पूर्व विधायक राजू पाल की अतीक अहमद ने नृशंस हत्या करवा दी। अंत्येष्टि के लिए मुझे राजू पाल का शव तक नहीं मिला।
पूजा पाल ने कहा कि 18 वर्ष ही उम्र में ही मैं बीमार हो गई और 2005 से न्याय पाने के लिए तरस रही थी। जीवन में कभी कोर्ट नहीं गई थी, लेकिन चक्कर लगाते-लगाते थक गई। राजू पाल हत्याकांड के गवाहों को चुप करा दिया गया। जब मैं अतीक जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ रही थी और थकने लगी थी, तब योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे न्याय दिलाया।
यह बयान न केवल उनकी निजी लड़ाई का परिणाम था, बल्कि उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की सख्त कार्रवाई का समर्थन भी था। उन्होंने कहा कि राजनीति में आना मेरी कोई ख्वाहिश नहीं थी। मुझे जिसने न्याय दिया मैं सदैव उसे कृतज्ञता अर्पित करूंगीं, जिस न्याय के लिए लड़ते-लड़ते मेरी उम्मीद टूटी थी उस उम्मीद को न सिर्फ जिंदा किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बल्कि उस न्याय को परिणिति तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- MLA Pooja Pal : सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर समाजवादी पार्टी से बाहर की गईं विधायक पूजा पाल
अखिलेश यादव से थी बड़ी उम्मीद
पूजा पाल ने कहा कि मैं नेताजी मुलायम सिंह यादव के समय में समाजवादी पार्टी से नहीं जुड़ी थी। उनके समय ही अतीक सपा से सांसद बना। विधायक पूजा ने कहा कि मुझे लगा कि अखिलेश यादव युवा नेता हैं और अपराधियों से नफरत करते हैं तो मैं बसपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थी।
यह भी पढ़ें- 'मेरे पति के हत्यारे को मिट्टी में मिलाने का काम किया', सपा विधायक ने विधानसभा में खुलकर की सीएम योगी की तारीफ
उनके समय भी मेरी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कदम से मुझे न्याय मिला है। यह बात भी सच है कि उनके कार्यकाल में मेरे दुश्मनों को खत्म किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।