Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पति के हत्यारे को मिट्टी में मिलाने का काम किया', सपा विधायक ने विधानसभा में खुलकर की सीएम योगी की तारीफ

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:26 AM (IST)

    लखनऊ विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान सपा विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस नीति से उन्हें और अन्य महिलाओं को न्याय दिलाया जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उनके पति के हत्यारे को मिट्टी में मिलाने का काम किया।

    Hero Image
    सपा विधायक पूजा पाल। फोटो- वीडियो ग्रैब

     डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा में सपा विधायक ने सीएम योगी की तारीफ कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। यह विधायक कोई और नहीं बल्कि पूजा पाल थीं। उन्होंने संदन को संबोधित करते कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे तारीफ करते हुए कहा कि सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की... मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है।

    सपा विधायक पूजा पाल ने आगे कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया। मैंने तब आवाज़ उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता... जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।