Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मह‍िलाओं को गाली देते हैं बस्‍सी', अपर्णा यादव की मांग पर कॉमेडियन अनुभव सिंह का शो पुलिस ने किया कैंसिल

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 07:42 AM (IST)

    रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्‍सी पर गाज गि‍र गई है। उन पर अश्‍लीलता फैलाने का आरोप लगा है। इसी कारण लखनऊ में होने वाले अनुभव स‍िंह बस्‍सी के शो को कैंस‍िल कर द‍िया गया है। उत्तर प्रदेश राज्‍य महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष अपर्णा यादव ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर शो को रद करने की मांग की थी।

    Hero Image
    अपर्णा यादव की मांग पर अनुभव सिंह का शो कैंसिल।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्‍सी पर गाज गि‍र गई है। उन पर अश्‍लीलता फैलाने का आरोप लगा है। इसी कारण लखनऊ में होने वाले अनुभव स‍िंह बस्‍सी के शो को कैंस‍िल कर द‍िया गया है। उत्तर प्रदेश राज्‍य महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष अपर्णा यादव ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर शो को रद करने की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया गॉट लेटेंट शो में माता पिता के बीच सेक्स और रिलेशनशिप को लेकर रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट के बाद काफी बवाल हुआ था। रणवीर इलाहाबादिया के ख‍िलाफ महाराष्ट्र और कई अन्य शहरों में मुकदमा भी दर्ज क‍िया गया है।

    पुल‍िस ने कैंस‍िल क‍िया शो

    फि‍लहाल राजधानी लखनऊ में अनुभव सिंह बस्सी के शो को पुलिस ने रद कर दिया। इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि एलआइयू रिपोर्ट के आधार पर शो कैंसिल किया गया है। आइजीपी में 15 फरवीर को कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के दो शो होने थे।

    पहला दोपहर तीन बजे और दूसरा शाम सात बजे शो होना था। इवेंट कंपनी की तरफ से शो करवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया गया था, लेकिन पुलिस की तरफ से एनओसी नहीं दी गई। पुलिस की तरफ से बताया गया कि एलआइयू की तरफ से कैंसिल करने की रिपोर्ट लगाई गई थी।

    अश्लील कंटेंट की होती है कॉमेडी

    उनकी तरफ से ये भी कहा गया कि बस्सी के शो में भी अश्लील कंटेंट की कॉमेडी होती है। अश्लील कंटेंट की कॉमेडी को लेकर लेकर देश में विरोध चल रहा है। ऐसे में बस्सी का शो होने के बाद विवाद हो सकता है। इस आधार पर विभूतिखंड पुलिस ने शो की अनुमति नहीं दी।

    IGP में होना था शो

    यही कारण है कि इंद‍िरा गांधी प्रत‍िष्‍ठान में शनिवार की सुबह पहुंची इवेंट कंपनी को एलडीए की टीम ने लौटा दिया था। डीसीपी ने बताया कि फिलहाल किसी तरह का विरोध नहीं किया गया है। अगर होता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    महिलाओं को देते हैं गाली

    महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखा था। कहा था क‍ि बस्सी का यूट्यूब चैनल पर पुराने वीडियो देखने के बाद पता चला कि वह महिलाओं को गाली देते हैं। उनका मजाक उड़ाते हैं। ऐसे में इस शो को न होने की मांग की थी।

    इंडिया गॉट लेटेंट शो पर भी की बात

    अपर्णा ने इंडिया गॉट टैलेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया के माता-पिता पर की गई अभद्र टिप्पणी का मुद्दा भी उठाया। इसी तरह की कॉमेडी इस शो में भी होगी। उनकी मांग है कि न सिर्फ इस शो की अनुमित बल्कि ऐसे किसी शो को अनुमति न जाए।

    यह भी पढ़ें: 'कॉमेडियन बस्‍सी के शो में होती है अश्‍लील ट‍िप्‍पणी', अपर्णा यादव ने DGP को ल‍िखा पत्र- लखनऊ में न हों ऐसे कार्यक्रम

    यह भी पढ़ें: Meerut: 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन को पहुंचे अनुभव सिंह बस्सी, दर्शकों के बीच बैठकर देखी फिल्म

    comedy show banner
    comedy show banner