Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कॉमेडियन बस्‍सी के शो में होती है अश्‍लील ट‍िप्‍पणी', अपर्णा यादव ने DGP को ल‍िखा पत्र- लखनऊ में न हों ऐसे कार्यक्रम

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 03:03 PM (IST)

    अपर्णा यादव ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को होने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो पर रोक लगाने की मांंग की है। उन्होंने कहा है कि बस्सी के शो में अश्लील टिप्पणी होती है। यह भी देखा गया है कि महिलाओं को लेकर वह अपने शो में अभद्र टिप्पणी करते हैं। शो पर रोक लगाने के लिए अपर्णा यादव ने डीजीपी को पत्र लिखा है।

    Hero Image
    अपर्णा यादव ने की लखनऊ में होने वाले कॉमेडियन बस्‍सी के शो को रद करने की मांग।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महिला आयोग की उपाध्यक्ष और सपा संरक्षक रहे दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को होने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो पर रोक लगाने की मांंग की है। उन्होंने कहा है कि बस्सी के शो में अश्लील टिप्पणी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर्णा ने कहा क‍ि यह भी देखा गया है कि महिलाओं को लेकर वह अपने शो में अभद्र टिप्पणी करते हैं। महिला आयोग मुख्यालय के सामने ही होने वाले इस शो पर रोक लगाने के लिए अपर्णा यादव ने डीजीपी को पत्र लिखा है।

    CM योगी से भी बात करेंगी अपर्णा

    उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अश्लील और अभद्र शो पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगी। आयोग की उपाध्यक्ष ने बताया कि बस्सी यूट्यूब पर बहुल अश्लील टिप्पणी करते हैं। लोगों को हंसाने के नाम पर माताओं को, बहनों को गालियां देते हैं।

    गलत द‍िशा में जा रहे लोग

    इससे लोग गलत दिशा जा रहे हैं। भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 में अश्लीलता को लेकर अपराध का वर्गीकरण किया गया है। सेक्शन घ के तहत किसी भी कारोबार में अश्लीलता शामिल की जाती है तो वह एक अपराध है।

    कपि‍ल शर्मा के शो में नहीं होती कोई अश्‍लीलता

    अपर्णा यादव ने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को गति देने वाले कार्यक्रम होते हैं, वहां इस तरह के कार्यक्रम न किए जाएं। इसके लिए एलडीए को भी पत्र लिखा है। उन्होंने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और कपिल शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके शो में कभी किसी तरह की अश्लील और अभद्र बातें नहीं की गईं।

    माता-पिता का मजाक उड़ाने वालों के शो को करें रद

    रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ऐसा संस्कारवान देश है जहां स्त्री भी जब गर्भ धारण करती है तो उसे गर्भधारण संस्कार कहा जाता है। अपनी मां अपने पिता का माखौल उड़ाने वालों के शो को भारत सरकार रद करें।

    योगी के तंज पर अखिलेश का पलटवार

    लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तंज पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया। योगी ने बिना अखिलेश का नाम लिए महाकुंभ में चोरी-छिपे स्नान करने और दूसरे को रोकने का तंज किया था।

    इसके बाद अखिलेश यादव ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ...और कुछ लोगों ने चोरी से सरकार बना ली। इससे पहले अखिलेश यादव ने महाकुंभ में रेल सुविधा और पेट्राेल-डीजल की उपलब्धता को लेकर व्यवस्थाओं पर प्रश्न उठाए थे।

    यह भी पढ़ें: Meerut: 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन को पहुंचे अनुभव सिंह बस्सी, दर्शकों के बीच बैठकर देखी फिल्म

    यह भी पढ़ें: अखिलेश के मठाधीश वाले बयान पर भड़की अपर्णा यादव, बोलीं- अनर्गल टिप्पणी कर राजनीति न चमकाएं सपा मुखिया