Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन को पहुंचे अनुभव सिंह बस्सी, दर्शकों के बीच बैठकर देखी फिल्म

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 05:19 PM (IST)

    Meerut रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने अभिनेता के तौर पर डेब्यू किया है। फिल्म के प्रमोशन पीवीएस माल के आइनॉक्स थियेटर पहुंचे अनुभव सिंह बस्सी ने कुछ देर दर्शकों के बीच बैठकर फिल्म देखी...

    Hero Image
    Meerut: 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन को पहुंचे अनुभव सिंह बस्सी, दर्शकों के बीच बैठकर देखी फिल्म : जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' में स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने अभिनेता के तौर पर डेब्यू किया है। फिल्म के प्रमोशन पीवीएस माल के आइनॉक्स थियेटर पहुंचे अनुभव सिंह बस्सी ने कुछ देर दर्शकों के बीच बैठकर फिल्म देखी। कहा कि अपने जिले में आकर मिले प्यार को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। फिल्म खत्म होने पर अनुभव सिंह बस्सी को अपने बीच पाकर दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने उनके साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरठ आना सदा पुराने दिनों को याद दिलाता है। यहां दीवान पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खूब मस्ती की। आज फिल्म देखने आए गांव और परिवार के कई छोटे-बड़ों को अपने बीच पाकर बहुत अच्छा लग लग रहा है।

    हमेशा प्राथमिकता में रहेगी कॉमेडी

    प्राथमिकता में रहेगी स्टैंडअप कॉमेडी हमेशा अनुभव ने कहा कि फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। इसका फल भी मिल रहा है, लोग काम को पसंद कर रहे हैं। आने वाले समय में यदि अच्छे ऑफर मिले तो अभिनय जारी रखेंगे, लेकिन स्टैंडअप कॉमेडी हमेशा प्राथमिकता में रहेगी। अपने जोक में अनुभव मेरठ का खूब जिक्र करते हैं।

    कौन हैं अनुभव सिंह बस्सी

    किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी प्रधान रविंद्र सिंह के पुत्र अनुभव सिंह बस्सी ने इंटर तक की शिक्षा दीवान पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। वर्ष 2015 में लखनऊ से बीए, एलएलबी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में लग गए, लेकिन उनका रुझान स्टैंडअप कॉमेडी की ओर हो गया। वर्ष 2017 में इसकी शुरुआत की। थोड़े ही समय में विभिन्न शहरों में किए सफल शो से स्टैंडअप कामेडियन के तौर पर अपनी धाक जमाई। यू-ट्यूब पर उनके कुछ ही वीडियो वाले चैनल के चालीस लाख सब्सक्राइवर हैं। 'तू झूठी, मैं मक्कार' में रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ अच्छी भूमिका मिलना उनके करियर का बेहद खास मोड़ है।

    मौजूद रहे माता-पिता और अन्य स्वजन

    प्रमोशन के दौरान अनुभव के पिता रविन्द्र सिंह, मां रजनी और अन्य कई स्वजन मौजूद रहे। सभी ने कहा कि उन्हें अनुभव पर गर्व है।

    comedy show banner
    comedy show banner