UP News: CM योगी ने गन्ने का मूल्य बढ़ाने पर PM का जताया आभार, पांच करोड़ किसानों को होगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में 15 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी है जिससे उत्तर प्रदेश के मुख्य ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा गन्ना वर्ष 2025-26 (अक्टूबर 2025-सितंबर 2026) के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 355 रुपये प्रति क्विंटल करने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय पांच करोड़ गन्ना किसानों के साथ ही पांच लाख श्रमिकों के जीवन में आर्थिक सशक्तीकरण व स्वावलंबन का आधार बनेगा।
गन्ने का एफआरपी 15 रुपये बढ़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में बुधवार को 2025-26 की पेराई सीजन (अक्टूबर से सितंबर) के लिए गन्ने के उचित व लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 355 रुपये प्रति क्विंटल तय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इसे भी पढ़ें- रक्षा क्षेत्र में लखनऊ हासिल करेगा बड़ी उपलब्धि, 11 मई से बनने लगेगी ब्रह्मोस मिसाइल; राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

किसानों को मिलेगी बड़ी राहत। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
यह पिछले साल की पेराई सीजन के मुकाबले 15 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। 2024-25 में सरकार ने 2023-25 के पेराई सीजन के मुकाबले 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की थी। यह फैसला 2024 के आम चुनाव से ठीक पहले हुआ था।
इसे भी पढ़ें- यूपी में सरकारी चिकित्सकों पर बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 15 डॉक्टर निलंबित
बहरहाल, नया दाम एक अक्टूबर, 2025 से होने वाली गन्ना खरीद के लिए लागू होगा। केंद्र के इस फैसले से देश के दूसरे राज्यों पर भी गन्ने के एफआरपी को बढ़ाने का दबाव बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में अपनी परामर्श मूल्य समिति की सिफारिशों पर कीमत तय की जाती है। किसान संगठनों की तरफ से गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल की मांग की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।