Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा क्षेत्र में लखनऊ हासिल करेगा बड़ी उपलब्धि, 11 मई से बनने लगेगी ब्रह्मोस मिसाइल; राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

    Updated: Thu, 01 May 2025 06:00 AM (IST)

    BrahMos Aerospace Project 11 मई को लखनऊ रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। इस दिन से लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण शुरू हो जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 मई को ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट और डिफेंस नोड का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर लखनऊ डिफेंस नोड में एयरोलाय टेक्नोलाजीज लिमिटेड द्वारा स्थापित नए संयंत्रों का भी उद्घाटन किया जाएगा।

    Hero Image
    रक्षा क्षेत्र में लखनऊ हासिल करेगा बड़ी उपलब्धि, 11 मई से बनने लगेगी ब्रह्मोस मिसाइल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रक्षा क्षेत्र में लखनऊ 11 मई को बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा। इस दिन से लखनऊ में भी ब्रह्मोस मिसाइल बनने लगेगी। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट व डिफेंस नोड का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 मई को करेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को भटगांव में ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट व उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के डिफेंस नोड के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव ने कहा कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट व डिफेंस नोड लखनऊ का उद्घाटन 11 मई को प्रस्तावित है। इसके अलावा लखनऊ डिफेंस नोड में एयरोलाय टेक्नोलाजीज लिमिटेड (पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) द्वारा स्थापित नए संयंत्रों का उद्घाटन भी किया जाएगा।

    लखनऊ में होगी मैटेरियल टेस्टिंग की सुविधा

    रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के डीपीएसयू की डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम (डीटीआइएस) योजना का शिलान्यास किया जाएगा। डीटीआइएस के स्थापित होने पर इंडस्ट्रीज को यहां अपने मैटेरियल टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका फायदा डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत स्थापित इंडस्ट्रीज को अपने उत्पाद बेहतर बनाने और सर्टिफिकेशन के बाद उत्पाद की मार्केटिंग में मिलेगा।

    मुख्य सचिव ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। इससे न केवल विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिलेगी, बल्कि रोजगार के नवीन अवसर भी सृजित होंगे।

    इसे भी पढ़ें: 'इतनी छोटी राशि के खिलाफ रिट याचिका...', LIC को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, पढ़ें क्या है पूरा मामला