लखनऊ हत्याकांड मामले में बदर की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम, पुलिस ने जारी की दो तस्वीर
चारबाग स्थित शरनजीत होटल में पत्नी और चार बेटियों की हत्या में शामिल आरोपी बदर की दो तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल की गई हैं। पुलिस ने बदर की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है साथ ही उसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने बदर की तलाश में विभिन्न जिलों में दबिश दी है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। चारबाग स्थित शरनजीत होटल में पत्नी और चार बेटियों की हत्या में शामिल आरोपी बदर की दो तस्वीरे बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल की। बदर की सूचना देने वाले को पुलिस इनाम भी देगी। साथ ही उसकी सूचना भी गोपनीय रखेगी।
वहीं, कोर्ट से एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) हासिल करने के बाद पुलिस की एक टीम ने बुधवार को आगरा जिले के ट्रांस यमुना थाने गंगा थाने में तामील कराया है।

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि बदर ने भेष न बदल दिया हो इसके लिए दो तस्वीरे वायरल की गई है। एक तस्वीर में उसकी दाढ़ी है, दूसरी तस्वीर बिना दाढ़ी के है। इसको देखने वाला उसकी सूचना एडीसीपी मध्य (9454401087), एसीपी कैसरबाग (9454401497) और इंस्पेक्टर नाका (9454403867) पर सूचना दे सकते हैं। उसकी जानकारी गोपनीय रखने के साथ ही उस इनाम भी दिया जाएगी।
उधर, बदर की तलाश में पुलिस टीमें फिरोजाबाद, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, आगरा और बदायूं में दबिश दे रही हैं। हालांकि, बदर का अभी तक कुछ सुराग नहीं मिला है। डीसीपी ने बताया कि एनबीडब्ल्यू को पुलिस ने आगरा के इस्लामनगर जाकर ट्रांस यमुना थाने में तामील करा दिया है। इसके साथ ही जल्द ही बदर पर इनाम भी घोषित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।
तीन अवैध निर्माण सील, एलडीए ने की कार्रवाई
एलडीए की प्रवर्तन टीमों ने बुधवार को गोमती नगर विस्तार व इंदिरा नगर क्षेत्र में तीन अवैध निर्माण सील किए। चिनहट के कमता के कल्याणी विहार में भूखंड संख्या-14 पर लगभग 223 वर्गमीटर में पूर्व निर्मित भवन के द्वितीय तल पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था।
हंजला बिल्डर व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के सर्वोदय नगर में अर्बन अस्पताल के सामने भूखंड संख्या-डी-26 पर लगभग 250 वर्गमीटर में बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं था। इन दोनों निर्माण कार्यों को सील कर दिया।
इसके अलावा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में भूखंड संख्या-4/डी-677 पर लगभग 165 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। परिसर को पूर्व में सील कराया गया था। वर्तमान में चोरी-छुपे निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिस पर परिसर को पुनः सील कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।