Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती होंगे एक हजार से अधिक शिक्षक, सीएम योगी ने की घोषणा

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 04:04 PM (IST)

    Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में एक हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले सप्ताह रिक्त पदों पर शिक्षक नियुक्त करने की घोषणा की थी। इस क्रम में निदेशालय जहां रिक्त पदों का ब्योरा जुटा रहा है वहीं कार्मिक विभाग नियुक्ति के लिए नीति तय करने में जुटा हुआ है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    अवधेश पाण्डेय, प्रयागराज। संस्कृत विद्यालयों के अच्छे दिन आने वाले हैं। एक तरफ जहां राजकीय और आवासीय संस्कृत विद्यालय खोले जा रहे हैं, वहीं संचालित विद्यालय प्रोजेक्ट अलंकार योजना से संवारे जा रहे हैं। सभी मेधावियों को छात्रवृत्ति दिए जाने का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री रिक्त पदों पर शिक्षक नियुक्त करने की घोषणा पिछले सप्ताह कर चुके है। इस क्रम में निदेशालय जहां रिक्त पदों का ब्योरा जुटा रहा है, वहीं कार्मिक विभाग नियुक्ति के लिए नीति तय करने में जुटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हजार से अधिक पदों पर शुरू होगी नियुक्ति

    मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों के सापेक्ष 600 से ज्यादा रिक्त पदों का विवरण मिल चुका है। शेष दो दर्जन जनपदों से मानदेय वाले पद तथा अन्य रिक्त पद का विवरण मिलने पर हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश में 570 एडेड संस्कृत माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। प्रत्येक विद्यालयों में एक प्रधानाचार्य एवं चार सहायक अध्यापकों के पद सृजित हैं। इस तरह कुल लगभग 2850 पदों का सृजन है।

    2018 से इन विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित नियुक्ति नहीं हुई है। ऐसे में रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय पर दो वर्ष के लिए शिक्षकों की नियुक्ति हुई। पहले 518 तथा उसके बाद 850 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें से कुछ पद विवाद व अन्य कारणों से रिक्त रह गए। इस तरह मानदेय वाले पदों एवं अन्य रिक्त पदों का विवरण संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से जुटाया जा रहा है।

    उप शिक्षा निदेशक (संस्कृत) रामाज्ञा कुमार ने रिक्त पदों का विवरण न भेजने वाले मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों से वार्ता कर रिक्त पद जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। दीपावली के पहले तक 600 से अधिक रिक्त पदों का विवरण निदेशालय को मिल चुका है। कार्मिक विभाग साक्षात्कार के आधार पर अंक तय करते हुए नियमावली बना रहा है।

    यह भर्तियां प्रबंधतंत्र कमेटी के माध्यम से किए जाने की तैयारी है, जिसमें डीएम द्वारा नामित सदस्य, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, संस्कृत उप निरीक्षक एवं डीआइओएस होंगे। पूर्व की तरह नियुक्ति प्राधिकारी प्रबंधक होंगे। रिक्त पदों और नियमावली के क्रम में शासन के निर्देश के क्रम में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: 'कुचल दिए जाओगे...', सीएम योगी को जान से मारने की धमकी पर फूटा लोगों का गुस्सा; दिए ये रिएक्शन

    इसे भी पढ़ें: 'CM योगी ने इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी की तरह...', मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा मैसेज

    comedy show banner
    comedy show banner