Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'CM योगी ने इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी की तरह...', मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा मैसेज

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:34 AM (IST)

    CM Yogi Adityanath death threat मुंबई पुलिस को एक धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 दिनों में इस्तीफा ...और पढ़ें

    CM Yogi Adityanath death threat सीएम योगी को मारने की धमकी।

    एजेंसी, मुंबई। CM Yogi Adityanath death threat यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस को एक धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 दिनों में इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की तरह ही मार दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस को आया मैसेज

    मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को शनिवार शाम को एक अज्ञात नंबर से यह संदेश मिला। पुलिस ने कहा कि धमकी भरा संदेश किसने भेजा, इसका पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

    सीएम की सुरक्षा की गई कड़ी

    इस धमकी के बारे में जानकारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सुरक्षा टीम को दे दी गई है और सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया है।

    बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर की गई थी हत्या

    एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की कुछ दिन पहले गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। विजयादशमी के दिन हुई इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया था। बाबा को बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर मारा गया था।

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

    बाबा सिद्दीकी की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी, जब चारों और पटाखे फोड़ने की आवाज गूंज रही थी। बाबा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंग ने मैसेज में कहा था कि सलमान और दाउद इब्राहिम से जो भी जुड़ा होगा हम उसे नहीं छोड़ेंगे, उसका हिसाब किताब होगा।

    सलमान खान को भी मिली थी जान से मारने की धमकी 

    ये हत्या बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई। सलमान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उस व्यक्ति की पहचान मुंबई के बांद्रा ईस्ट के आजम मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई है।

    सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी के बेटे और बांद्रा ईस्ट के एनसीपी विधायक जीशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली थी। मामले में नोएडा में 20 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।