Move to Jagran APP

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम योगी से म‍िले ओपी राजभर, कह दी ये बड़ी बात

ओपी राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। साथ ही कहा कि इस दौरान उन्होंने भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव शीघ्र भारत सरकार भेजने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से इटावा के सैफई में बंजारा जाति के लगभग 2500 की आबादी वाले गांव रणवीर नगर की समस्या के संबंध में भी चर्चा की।

By Shobhit Srivastava Edited By: Vinay Saxena Published: Fri, 22 Dec 2023 09:09 PM (IST)Updated: Fri, 22 Dec 2023 09:09 PM (IST)
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बेटे अरविंंद राजभर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पिछले काफी समय से मंत्रिमंडल विस्तार की चल रही चर्चाओं के बीच शुक्रवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बेटे अरविन्द राजभर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद एक बार फिर उन्होंने कहा कि जब भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा मैं मंत्री बनूंगा। उन्हें जल्द अच्छे दिन आने की उम्मीद है। अब 30 दिसंबर को राजभर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि तय होने की उम्मीद है।

वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर लड़ने वाली सुभासपा इस वर्ष फिर से एनडीए में शामिल हो चुकी है। ओपी राजभर को मंत्रिमंडल विस्तार में दोबारा मंत्री बनाए जाने की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही है। कई मौके पर राजभर खुद भी दावा कर चुके हैं कि जब भी विस्तार होगा वह मंत्री बनाए जाएंगे। फिलहाल, राजभर भाजपा नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कभी गृह मंत्री अमित शाह तो कभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल रहे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक से भी लगातार मुलाकातें हो रही हैं।

सीएम योगी ने पांच काल‍िदास मार्ग पर की मुलाकात  

शुक्रवार को भी राजभर ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया साथ ही कहा कि इस दौरान उन्होंने भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव शीघ्र भारत सरकार भेजने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से इटावा के सैफई में बंजारा जाति के लगभग 2500 की आबादी वाले गांव रणवीर नगर की समस्या के संबंध में भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का चला हंटर, आधा दर्जन अधिकारियों को स्पष्टीकरण के साथ निलंबित करने के दिए निर्देश

अरुण राजभर ने जताई जल्‍द मंत्र‍िमंडल व‍िस्‍तार की उम्‍मीद 

पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि भर, राजभर जाति को एसटी में शामिल करने के लिए 17 जिलों का सर्वे कराया गया था जिसकी रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अब जल्द रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी। उन्होंने भी जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की उम्मीद जताई है। 

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दौरान UP के हर मंदिर में गूंजेगा 'जय सिया राम', 14 से 22 जनवरी तक के लिए जारी किए गए निर्देश


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.