Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ली परेड की सलामी, CM योगी भी रहे साथ, लखनऊ में दिखा संस्कृतियों का महाकुंभ

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 01:36 PM (IST)

    लखनऊ में 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर विधान भवन के सामने परेड का आयोजन क‍िया गया। इस दौरान राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। परेड में अलग-अलग संस्कृतियों के महाकुंभ की झलक दिखी। सेना-पुलिस के वीर जवानों होम गार्ड्स एनसीसी व स्कूली बच्चों की परेड ने सशक्त उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई।

    Hero Image
    राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ली परेड की सलामी।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। विधान भवन के शिखर पर लहराता तिरंगा भारतीय गणतंत्र की आन-बान-शान का द्योतक बना रहा तो सेना-पुलिस के वीर जवानों, होम गार्ड्स, एनसीसी व स्कूली बच्चों की परेड ने सशक्त उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद विकास और विरासत की झांकियां ने जन-जन को गर्व की अनुभूति कराई। विधानसभा मार्ग पर सुबह से गूंजते तराने हर मन में देश-भक्ति का संचार करते रहे। कदम-कदम पर लहराते तिरंगे गणतंत्र के जश्न के परिचायक बने रहे। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

    सीएम ने राज्‍यपाल का क‍िया अभ‍िवादन

    कुछ ही देर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन हुआ। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का अभिवादन किया और परेड कमांडर मेजर हृदयांश गिल के नेतृत्व में परेड शुरू हो गई। सलामी मंच के सामने से भारतीय थल सेना के पहले दस्ते बीएमपी-2 सारथ (टैंक पैदल लड़ाकू विमान) ने प्रस्थान किया।

    image credit- X

    पीछे से आ रहे सेना की रेजिमेंट आफ आर्टिलरी- 105 एमए लाइट (फील्डगन) ने शौर्य का प्रदर्शन किया। अगले दस्ते लाइट स्ट्राइक व्हीकल पैरा स्पेशल फोर्स ने कदम बढ़ाया। शत्रु पर जीत का संदेश देते हुए यह दस्ता बढ़ा और सात कुमायूं रेजीमेंट की पुरुष टुकड़ी मार्च करती आ पहुंची।

    image credit- X

    मिलिट्री बैंड ने जोश भरा

    पीछे से एएमसी सेंटर और कॉलेज के मिलिट्री बैंड ने जोश भरा। तभी सलामी मंच के सामने असम रेजीमेंट की पुरुष टुकड़ी ने दस्तक दी। जवान सलामी लेते हुए आगे बढ़े तो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ब्रास बैंड व पुरुष दस्ते ने जज्बा बढ़ाया। साथ में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के पाइप बैंड व पुरुष दल ने जोश भरा।

    इन दलों के आगे बढ़ते हुी सशस्त्र सीमा बल के जवान जुनून दिखाने आ गए। इसके बाद यूपी पुलिस के जवानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया। अगला नंबर था वन विभाग के जवानों का। फिर पीएसी 32वीं वाहिनी और 35वीं वाहिनी के जवानों ने प्रतिभा दिखाई।

    जवानों ने ली सलामी

    यूपी एटीएस की पुरुष टुकड़ी तेज चाल से आगे बढ़ी और पीछे से उसी वेग में मध्य प्रदेश पुलिस बल की टुकड़ी आ गई। जवानों ने सलामी ली और आगे बढ़े। अब यूपी होमगार्ड्स की पुरुष और महिला टुकड़ी उपस्थित थी। कदम से कदम मिलते बढ़ते जा रहे थे, साथ में ब्रास बैंड टीम अपनी मधुर धुनों से हौसला बढ़ा रही थी।

    इसके बाद प्रांतीय रक्षक दल के जवानों के साथ ही एनसीसी, असम 11 सिख और 16 राजपूत रेजीमेंट ने भी जांबाजी दिखाई। परेड के बाद 22 विभागों व संस्थानों की झांकियां प्रदर्शित की गईं।

    इसके बाद संस्कृति विभाग की ओर से 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को प्रदर्शित करती नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। सेंट जोसेफ स्कूल, सीएमएस सहित विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

    इन स्कूलों व विभागों ने प्रदर्शित की झांकियां

    • सेंट जोसेफ कॉलेज
    • सिटी मॉन्टेसरी स्कूल
    • उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम
    • स्वच्छ भारत मिशन नगरीय
    • उप्र सिंधी अकादमी
    • कृषि निदेशालय
    • राजकीय माध्यमिक विद्यालय लखनऊ मंडल
    • राज्यपाल सचिवालय
    • लखनऊ विकास प्राधिकरण
    • वन विभाग
    • उप्र पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
    • उप्र भाषा संस्थान
    • उप्र चिकित्सा एवं परिवार कल्याण
    • उप्र पंजाबी अकादमी
    • सूचना एवं जन संपर्क विभाग
    • लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज
    • राज्य स्वच्छ गंगा मिशन
    • उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण
    • उप्र भारत स्काउट गाइड
    • उप्र संस्कृत संस्थानम्
    • राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन
    • पर्यटन निदेशालय

    यह भी पढ़ें: 'हमारा संविधान हम भारतीयों के अधिकारों का करता है मार्गदर्शन', CM-राज्‍यपाल ने दी Republic Day की शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें: Republic Day की फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा जवानों संग छात्रों का जोश, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की बार‍िश