Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आधार वेरिफिकेशन न होने से 13 लाख लाभार्थियों की अटकी वृद्धावस्था पेंशन, सरकार ने दिया अंतिम मौका

    Old Age Pension Scheme उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन के सभी लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण जरूरी कर दिया गया है। अभी तक करीब 43 लाख बुजुर्गों का ही आधार प्रमाणीकरण हो चुका है। इन सभी के खातों में दोनों तिमाही की पेंशन भेज दी गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh TiwariUpdated: Fri, 07 Oct 2022 07:48 PM (IST)
    Hero Image
    Old Age Pension Scheme: 56 लाख में 43 लाख लाभार्थियों को अब तक मिल चुकी है पेंशन।

    UP News: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के करीब 13 लाख लाभार्थियों की वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) अटक गई है। आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) न होने के कारण इनके खाते में पेंशन नहीं भेजी गई है। इन्हें योगी सरकार ने आधार प्रमाणीकरण कराने के लिए अंतिम मौका प्रदान करते हुए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है। इसके बाद जो लाभार्थी रह जाएंगे, उन्हें पेंशन योजना से बाहर कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि सही व्यक्तियों को योजना का लाभ

    दरअसल, किसान सम्मान निधि में बड़ी तादाद में अपात्रों के सामने आने के बाद कृषि विभाग द्वारा करवाई गई ई-केवाईसी को समाज कल्याण विभाग ने भी अपनाया है। आधार प्रमाणीकरण होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि कितने अपात्र लाभार्थी योजना में शामिल हैं। सही व्यक्तियों को योजना का लाभ मिले इसके लिए सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के सभी लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण जरूरी कर दिया है।

    56 लाख में 43 लाख को मिली पेंशन

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ करीब 56 लाख लाभार्थियों को देती है। इन्हें तीन-तीन माह की पेंशन एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से यानी तीन हजार रुपये प्रति तिमाही खातों में भेजी जाती है। पहले आधार प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। अभी तक करीब 43 लाख बुजुर्गों का ही आधार प्रमाणीकरण हो चुका है। इन सभी के खातों में दोनों तिमाही की पेंशन भेज दी गई है।

    20 प्रतिशत ने नहीं कराया आधार प्रमाणीकरण

    करीब 13 लाख बुजुर्गों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। इस कारण इनकी दूसरी तिमाही (जुलाई-अगस्त-सितंबर) की पेंशन अटक गई है। सरकार ने इन्हें आधार प्रमाणीकरण के लिए एक मौका और देते हुए 31 अक्टूबर तक का समय प्रदान कर दिया है। समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे राम ने बताया कि 20 प्रतिशत लाभार्थियों ने अभी तक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है। अब इन्हें अक्टूबर महीने का समय दे दिया गया है। आधार प्रमाणीकरण होते ही लाभार्थियों के खाते में पेंशन की धनराशि भेज दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें : भारतीय कंपनी के कफ सिरप पर WHO के प्रतिबंध के बाद UP में अलर्ट, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए सख्त निर्देश

    यह भी पढ़ें : टीबी से मुक्ति के लिए लोगों ने बढ़ाया हाथ, 2.40 लाख रोगियों की मदद को लिया गोद