Lucknow News: नेशनल पीजी कॉलेज के छात्र अब ड्रोन उड़ाना भी सीखेंगे, रोबोटिक्स क्लब भी बनाने की तैयारी
फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक विभाग कम्प्यूटर विभाग के सहयोग से नेशनल पीजी कॉलेज में ड्रोन लैब स्थापित करने की योजना बनाई गई है। लैब बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। छात्र-छात्राओं को नए सत्र से यह सुविधा देने की योजना है। ड्रोन का इस्तेमाल आजकल हर जगह दिख रहा है। नॉर्मल शूट हो या फिर सरकारी योजनाएं हर कोई रोबोटिक्स एआई और ड्रोन फील्ड की ओर जा रहा है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ड्रोन बनाने की तकनीक को जानेंगे। इसके साथ ही छात्र उसे उड़ाना भी सीखेंगे। इसके लिए फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक विभाग, कम्प्यूटर विभाग के सहयोग से नेशनल पीजी कॉलेज में ड्रोन लैब स्थापित की जाएगी।
लैब बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। छात्र-छात्राओं को नए सत्र से यह सुविधा देने की योजना है। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल आजकल हर जगह दिख रहा है। नॉर्मल शूट हो या फिर सरकारी योजनाएं, हर कोई रोबोटिक्स, एआई और ड्रोन फील्ड की ओर जा रहा है।
ड्रोन बाजार की इकोनॉमी हो सकती है 2.5 ट्रिलियन
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस स्तर से इस क्षेत्र में काम हो रहा है उस आधार पर वर्ष 2030 तक ड्रोन बाजार की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन तक हो सकती है। ड्रोन बनाने और इसकी लर्निंग से ड्रोन पायलट ऑपरेटर, ड्रोन इंजीनियर, ड्रोन डाटा एनालाइजर, ड्रोन सॉफ्टवेयर डेवलपर, ड्रोन इंस्ट्रक्टर ट्रेनर, ड्रोन रेगुलेशन एंड पॉलिसी एक्सपर्ट, ड्रोन मेंटेनेंस एंड रिपेयर आदि विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर मिलते हैं।
ड्रोन लैब स्थापित करने की योजना
इसको ध्यान में रखते हुए फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक विभाग की अध्यक्ष डॉ. अपर्णा सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के लिए ड्रोन लैब स्थापित करने की योजना है।
यह भी पढ़ें: National PG College: शोध के लिए शिक्षकों को मिलेगी फंड की सुविधा, योजना को मिली गवर्निंग बाडी की मंजूरी
रोबोटिक्स क्लब बनेगा, सीनियर्स करेंगे गाइड
नेशनल पीजी कॉलेज में अभी रोबोटिक्स एंड एआइ सर्टिफिकेट कोर्स चलता है। इसमें रोबोटिक्स एवं एआइ लैब भी स्थापित किए गए हैं, जिसमें नए कम्पोनेंट भी खरीदे जा रहे हैं। फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि अब कालेज में रोबोटिक्स क्लब भी बनेगा।
रोबोटिक्स क्लब का ये है उद्देश्य
उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स क्लब का उद्देश्य छात्रों को भविष्य के लिए नए तकनीक-अनुकूल विचारों के लिए प्रेरित करना है। इससे छात्रों को रचनात्मक और तकनीकी रूप से कुशल बनने में मदद मिलेगी। इस कोर्स को करने वाले सीनियर्स अपने जूनियर्स को रोबोटिक्स में प्रशिक्षित करेंगे।
नकल के आरोप में धरे गए 13 परीक्षार्थी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक और परास्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीनों पालियों में 13 परीक्षार्थी नकल के आरोप में धरे गए। इनमें पहली पाली के 12 और तीसरे पाली एक परीक्षार्थी शामिल रहा। पकड़े जाने वालों में तीन छात्राएं भी थीं। उन सभी के खिलाफ अनफेयर मींस (यूएफएम) के तहत कार्रवाई की गई। तीनों पाली में 113804 परीक्षार्थी शामिल हुए। 1444 ने परीक्षा छोड़ दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।