Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National PG College: आज से यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू, इन दस्‍तावेजों को ले जाना अनिवार्य

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 07:35 AM (IST)

    नेशनल पीजी कालेज (National PG College) में गुरुवार यानी ए‍क सितंबर से स्नातक कोर्सों (UG Courses) में दाखिले के लिए काउंसलिंग की शुरुआत कर दी जाएगी। एक दो और तीन सितंबर को बीए कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    आज से यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू.

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। नेशनल पीजी कालेज (National PG College) में गुरुवार यानी ए‍क सितंबर से स्नातक कोर्सों (UG Courses) में दाखिले के लिए काउंसलिंग की शुरुआत कर दी जाएगी। एक, दो और तीन सितंबर को बीए कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसमें 1035 विद्यार्थियों में से वरीयता के आधार पर 900 को बुलाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दस्‍तावेजों को लाना न भूलें : काउंसलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र की मूल एवं फोटोकापी, एक पासपोर्ट फोटो लाना होगा। बीकाम के लिए छह, सात व आठ सितंबर को काउंसलिंग होगी।

    अंडरटेकिंग लेकर पीजी के प्रवेश : प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, इसलिए परास्नातक (Post Graduation) की मेरिट में चयनित विद्यार्थियों से एक अंडरटेकिंग लेकर उनकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

    पीजी में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के लिए विद्यार्थियों से फीस जमा करने के बाद यदि किसी छात्र का स्नातक स्तर पर परीक्षा परिणाम कालेज की पीजी स्तर की प्रवेश परीक्षा के मानक के अनुसार नहीं हुआ तो उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही फीस वापस कर दी जाएगी।