Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur By Election: 'म‍िठाई बांटी-पटाखे फोड़े', BJP ने मनाया विजयोत्सव; 2027 में भी प्रचंड जीत का क‍िया दावा

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 12:34 PM (IST)

    उपचुनावों का फैसला भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है। कुल 30 राउंड की मतगणना में बीजेपी के प्रत्याशी चद्रभानु पासवान ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ चंद्रभानु पासवान के रूप में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को अपना 18वां जनप्रतिनिधि मिल गया है। इस मौके पर पार्टी ने मुख्‍यालय पर जश्‍न मनाया है।

    Hero Image
    BJP ने प्रदेश मुख्‍यालय पर मनाया विजयोत्सव।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत का जश्न शनिवार की शाम भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर विजयोत्सव के रूप में मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए जीत की बधाइयां दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड जीत के लिए वहां की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता के विश्वास का परिणाम है। अयोध्या की जनता ने मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी अंतर से विजयी बनाया है।

    जनता ने सपा के एजेंडे को कर द‍िया खार‍िज

    जनता ने समाजवादी पार्टी के नकारात्मक एजेंडे को खारिज कर द‍िया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के मामले में अभूतपूर्व ढंग से काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा।

    म‍िल्‍कीपुर में भाजपा को मि‍ली जीत

    इसका परिणाम है कि मिल्कीपुर में भाजपा को बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है। इस मौके पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, यह सभी अब समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है। भाजपा ही वर्तमान है और भविष्य है। भाजपा है तो सुशासन है।

    लोकतंत्र की हुई सच्‍ची जीत

    उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा गरीबों के कल्याण, महिला सशक्ति‍करण, युवाओं के उज्‍ज्‍वल भविष्य की गांरटी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची जीत हुई। भ्रष्टाचार, झूठ, लूट, गुंडागर्दी, तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग हार गए हैं। विपक्ष की राजनीति डूब रही है।

    मिल्कीपुर की जीत, यूपी की जीत

    दिल्ली की जीत देश की जीत है। मिल्कीपुर की जीत, यूपी की जीत है। विपक्ष का कोई भी षड्यंत्र और साजिश जनता के आशीर्वाद के आगे नहीं टिकेगी। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की जीत है।

    भाजपा के पक्ष में आया फैसला

    आपको बता दें क‍ि उपचुनावों का फैसला भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है। कुल 30 राउंड की मतगणना में बीजेपी के प्रत्याशी चद्रभानु पासवान ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ चंद्रभानु पासवान के रूप में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को अपना 18वां जनप्रतिनिधि मिल गया है। समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करीब 80 हजार वोट मिले हैं।

    यह भी पढ़ें: Milkipur By Election: अयोध्या के इतिहास में BJP की सबसे बड़ी जीत, अखिलेश-योगी के इन बयानों ने बदला राजनीतिक समीकरण

    यह भी पढ़ें: Milkipur By Election: परिवारवाद को आईना द‍िखा मिल्कीपुर ने चुनी विकास की राह, 60 हजार वोटों से ख‍िला 'कमल'