Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Today: लखनऊ समेत 30 से अधिक जिलों में आज और कल भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:06 AM (IST)

    लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में भी भारी बारिश की संभावना है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और तापमान में गिरावट की संभावना है।

    Hero Image
    लखनऊ में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी जारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update Today: राजधानी समेत मध्य एवं पूर्वी यूपी के कई जिलों में लगातार दो दिन हुई बारिश ने उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को दिन का तापमान 32 डिग्री और शनिवार को 33.3 डिग्री दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार को 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में भी बादल जमकर बरसेंगे। इसके अलावा 40 से अधिक जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी है।

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की भी संभावना है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खासकर उन लोगों को जो यात्रा करने या खुले में निकलने की योजना बना रहे हैं। रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में खतरे के निशान पर गंगा-यमुना, बाढ़ से घिरी लाखों की आबादी; इन दो शहरों में हाई अलर्ट

    इन जिलों में बहुत भारी बारिश

    मौसम विभाग ने गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी बादल जमकर बरसेंगे। इन इलाकों में अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।