Lucknow News: पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, अस्पताल में भर्ती पत्नी को देखकर बाइक से जा रहे थे घर
लखनऊ के मोहन रोड पर दौली खेड़ा गांव के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की मृत्यु हो गई। दोनों केजीएमयू से घर लौट रहे थे। उन्नाव के माखी स्थित हमीरपुर गांव निवासी गौतम रावत के अनुसार उनके पिता धर्मपाल रावत और भाई गोविंद जो उनकी मां को देखने लखनऊ आए थे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मारे गए।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मोहान रोड स्थित दौली खेड़ा गांव के मोड़ के पास सोमवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौत हो गई। दोनों लोग किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से वापस घर जा रहे थे।
उन्नाव के माखी स्थित हमीरपुर गांव निवासी गौतम रावत ने बताया कि उनकी मां सियादुलारी का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। सोमवार को उनके 46 वर्षीय पिता धर्मपाल रावत और 26 वर्षीय भाई गोविंद बाइक से मां को देखने अस्पताल आए थे। देर रात दोनों लोग घर वापस आ रहे थे।
दौली खेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों लोगों को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। एक साथ दो मौतों से परिवार के लोग भी सदमे में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।