Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी सरकार का बड़ा फैसला, इन छात्रों को अब चार हजार रुपये मिलेगा भरण-पोषण भत्ता

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:24 PM (IST)

    योगी सरकार ने विकलांग छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के भरण-पोषण भत्ते को 2000 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इससे लगभग 2650 छात्रों को लाभ मिलेगा। यह फैसला विकलांग बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने दिव्यांग छात्रों की सुविधाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों के भरण-पोषण भत्ते की राशि को दो हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर चार हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। 2,650 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्रदेश में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 28 आवासीय विद्यालयाें का संचालन किया जा रहा है। इन विद्यालयेां में पढ़ रहे छात्रों के भरण पोषण के लिए वर्ष 2016 में दो हजार रुपये प्रतिमाह का भत्ता तय किया गया था। इसके लिए जारी शासनादेश में अब संशोधन कर दिया गया है।

    प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा इस संबंध में सभी सभी मंडलायुक्त, डीएम व विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्यांगजन के सामाजिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। भरण-पोषण भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में राखी पर बहने 3 दिन कर सकेंगी मुफ्त में बस यात्रा, 8 साल में 1.23 करोड़ महिलाओं को मिला ये उपहार