Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन से पहले निराश्रित महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, खातों में पहुंची तीन महीने की किस्त की रकम

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:53 PM (IST)

    योगी सरकार ने निराश्रित महिलाओं को रक्षाबंधन के त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है। निराश्रित महिला पेंशन योजना की लाभार्थियों को समय से पहले दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर तक) की किस्त का भुगतान कर दिया गया है। महिला कल्याण विभाग ने 3675623 निराश्रित महिलाओं के खातों में 1115.64 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने निराश्रित महिलाओं को रक्षाबंधन के त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है। निराश्रित महिला पेंशन योजना की लाभार्थियों को समय से पहले दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर तक) की किस्त का भुगतान कर दिया गया है। महिला कल्याण विभाग ने 36,75,623 निराश्रित महिलाओं के खातों में 1,115.64 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन योजना में दो लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय वर्ग वाली 18 वर्ष से अधिक आयु की निराश्रित महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। इसमें हर महिला को एक हजार रुपये की दर से हर तिमाही में तीन महीने की मासिक पेंशन एकमुश्त भेजी जाती है और इसका वितरण सामान्य तौर पर तिमाही के अंत में या उसके अगले माह तक किया जाता है।

    विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून तक) में 35,78,111 पात्र महिलाओं को 1,062.15 करोड़ रुपये वितरित किए थे। आगामी त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों विभाग को दूसरी तिमाही की पेंशन का वितरण रक्षाबंधन से पहले करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद समय से पूर्व वितरण किया गया है। इस बार पहली तिमाही के मुकाबले लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

    निदेशक महिला कल्याण संदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पेंशन वितरण पहले ही कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, इन छात्रों को अब चार हजार रुपये मिलेगा भरण-पोषण भत्ता