Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा प्रतिनिधिमंडल के बरेली जाने पर रोक, माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस तैनात; बर्क हाउस अरेस्ट

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 10:02 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली जाने वाला था लेकिन प्रशासन ने उन्हें लखनऊ में रोक दिया। माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने खुद ही कानून व्यवस्था की स्थिति को बर्बाद कर दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

    Hero Image
    माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस तैनात। (तस्वीर सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बरेली जाने वाला था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। लखनऊ में माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस तैनात की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, माता प्रसाद पांडेय ने कहा, 'हमें जाने से रोका जा रहा है। यह कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं था।पुलिस ने खुद ही कानून व्यवस्था की स्थिति को बर्बाद कर दिया है, वे पक्षपाती हो गए हैं। अगर दो समुदाय आपस में भिड़ गए होते, तो मैं मान लेता कि कोई गंभीर घटना हुई होती। जब हमने पुलिस से पूछा, तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे थे।'

    नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात।

    उधर, संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर नखासा व रायसत्ती दो थानों की पुलिस तैनात की गई है। पुलिस सांसद के घर के बाहर मौजूद है। सपा सांसद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- तौकीर रजा के करीबी शराफत मियां, आरिफ समेत 69 लोगों की 113 संपत्तियां चिह्नित, कब होगी कार्रवाई?

    यह भी पढ़ें- बरेली उपद्रव में कौन-कौन था शामि‍ल? 'Eagle Eye' बता देगी सब कुछ; फ‍िर एक्‍शन लेगी पुल‍िस

    बता दें कि 26 सितंबर को बरेली में उपद्रव हुआ था। आई लव मोहम्मद मामले को लेकर बवाल हो गया था। पुलिस ने जमी भीड़ पर लाठीचार्ज भी किया था। हिंसा में मौलाना तौकीर रजा का नाम सामने आया तो वह गिरफ्तार हुआ। उसके करीबियों पर भी कार्रवाई जारी है। पुलिस इस मामले में लगातार एक्शन ले रही है।