Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: पत्नी से विवाद के बाद वकील ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग, बचाने गया रिश्तेदार भी डूबा

    Updated: Sat, 17 May 2025 09:02 AM (IST)

    लखनऊ में शुक्रवार देर रात एक हाई कोर्ट के वकील ने पत्नी से विवाद के बाद इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए एक रिश्तेदार भी नहर में कूद गया जिससे दोनों डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश जारी है। यह घटना विभूतिखंड क्षेत्र में हुई।

    Hero Image
    इंदिरा नहर में बचाव कार्य में जुटी टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता लखनऊ। पत्नी से विवाद के बाद हाइकोर्ट के वकील ने शुक्रवार देर रात तीन बजे इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। पीछे से बचाने गया रिश्तेदार भी कूद गया। जिससे दोनों नहर में डूब गए। सूचना मिलते ही एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी, इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा समेत अन्य लोग पहुंचे। गोताखोरों की मदद दोनों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर ने बताया कि अभिषेक सिंह ग्राम मैंन पुरवा थाना मधुबन जिला मऊ ने सूचना दी की घर के बगल में रहने वाले अनुपम तिवारी जो पेशे से हाई कोर्ट के अधिवक्ता हैं। पत्नी से विवाद हो गया था।

    बचाव कार्य में जुटी टीम। वीडियो ग्रैब


    अनुपम तिवारी घर से इंदिरा डैम पर आकर इंदिरा डैम में कूद गए उन्हें बचाने के लिए उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय वह भी कूद गया है, जिसके बाद से दोनों लोगों का पता नहीं चल रहा है।

    इस सूचना पर पीआरबी, चौकी प्रभारी प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक, एसीपी विभूति खंड मौके पर मौजूद है। परिजनों से वार्ता कर तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया है।

    इसे भी पढ़ें- UP में लगेगा आठ हजार करोड़ का सोलर-बायोफ्यूल प्लांट, हजारों को मिलेगा रोजगार

    इसे भी पढ़ें- यूपी में अवैध प्लाटिंग पर चला GDA का बुलडोजर, एक महीने में रिकॉर्ड तोड़ हुई कार्रवाई