Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow-Kanpur Expressway 82 दिन में हो जाएगा तैयार, NHAI ने किया यह बड़ा दावा

    Updated: Sun, 11 May 2025 07:22 AM (IST)

    लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का 90% काम पूरा हो गया है। एनएचएआई का दावा है कि 31 जुलाई तक काम पूरा हो जाएगा जिसके बाद लखनऊ से कानपुर का सफर लगभग 40 मिनट में तय होगा। इस एक्सप्रेसवे से लखनऊ उन्नाव कानपुर समेत कई जिलों को फायदा होगा। एक्सप्रेसवे को आउटर रिंग रोड से जोड़ा जा रहा है जिससे शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे की सौगात जल्द लोगों को मिलने वाली है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी से कानपुर का सफर बेहतर होने में अभी 82 दिन और इंतजार करना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे का काम पूरा करने में दिन रात लगा हुआ है।

    एनएचएआइ का दावा है कि 31 जुलाई तक सिविल से जुड़ा सभी काम कर लिया जाएगा। वर्तमान में 18 किमी. की एलीवेटेड का काम हो या फिर 45 किमी. की ग्रीन फील्ड का काम। प्राधिकरण ने नब्बे प्रतिशत से अधिक यह काम कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश है कि लक्ष्य के हिसाब से काम समय से खत्म करे। इस एक्सप्रेस वे के शुरू होते ही लखनऊ से कानपुर का सफर करीब 40 मिनट में पूरा हो सकेगा। इसके अलावा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, सुलतानपुर, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी सहित एक दर्जन अधिक जिले सीधे लाभान्वित होंगे।

    इसे भी पढ़ें- Conspiracy of Pakistan : नेपाल से घुसपैठ कराकर आंतरिक सुरक्षा पर हमले की थी साजिश, प्रदेश में सतर्कता बढ़ी

    एक्सप्रेस वे को दारोगा खेड़ा के पास आउटर रिंग रोड से जोड़ा जा रहा है। यहां स्लिप रोड बना दी गई हैं। यात्री आउटर रिंग रोड से यहां सीधे उतर सकेगा और लखनऊ से सटे हुए जिलों में जाने के लिए यहीं से सीधे आउटर रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

    लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    इस प्रयास से हल्के व भारी वाहन जिन्हें शहर में आने की जरूरत नहीं है, वह सीधे आउटर रिंग रोड के जरिए बाहर ही बाहर निकल जाएंगे। बता दें कि पचास प्रतिशत से अधिक वाहन अन्य जिलों को जाते हैं। अभी तक उन्हें शहर में प्रवेश करना पड़ता था या फिर शहीद पथ का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जाना होता था लेकिन अब राहत मिलने जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी, इस जिले ने किया टॉप… बदायूं सबसे पीछे, 8 जिलों की स्थिति सबसे खराब

    लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे पर पांच स्थानों पर लिया जाएगा टोल :

    एनएचएआइ के अफसरों ने बताया कि जहां रैंप होंगे, वहीं टोल प्लाजा होगा। लखनऊ से एक्सप्रेस वे पर प्रवेश करते ही पहला टोल प्लाजा मीरनपुर पिनवट के पास होगा। दूसरा टोल खंडेदेव पर बनेगा। तीसर टोल बनी के पास और चौथा टोल उन्नाव-लालगंज के पास पड़ने वाले अमरसास गांव के पास और अंतिम यानी पांचवां टोल आजाद नगर के पास बनेगा। 63 किमी. एक्सप्रेसवे को बनाने में 43 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया है।

    पीएम, रक्षामंत्री, सड़क परिवहन मंत्री व सीएम करेंगे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

    लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे शुरू करने का प्लान अगस्त में है। इस बड़ी उपलब्धि को पीएम नरेंद्र मोदी से उद्घाटन करवाने की तैयारी है। पीएम के साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रह सकते हैं। लखनऊ में ही भव्य कार्यक्रम करके उद्घाटन किया जाएगा।