Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी, इस जिले ने किया टॉप… बदायूं सबसे पीछे, 8 जिलों की स्थिति सबसे खराब

    Updated: Sun, 11 May 2025 07:12 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने के लिए सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में महाराजगंज जिले ने 9.63 अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया है जबकि अयोध्या दूसरे स्थान पर है। बदायूं जिला सबसे पीछे रहा। यह रैंकिंग सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के आधार पर तय की गई है जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा और कानून-व्यवस्था जैसे पहलू शामिल हैं।

    Hero Image
    सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में महाराजगंज अव्वल, अयोध्या दूसरे नंबर पर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं तथा सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन ने अप्रैल माह के लिए सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी की है, जिसमें 10 में से 9.63 अंक हासिल कर महाराजगंज जिला प्रदेश में पहले नंबर पर आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9.35 अंक हासिल कर अयोध्या दूसरे तथा 9.31 अंक हासिल करते हुए मऊ ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, कुल 8.15 अंक हासिल करने के कारण बदायूं रैंकिंग में सबसे पीछे है।

    गौरतलब है कि मार्च माह की रैंकिंग में महाराजगंज नौवें स्थान पर था। मार्च में हमीरपुर ने पहला स्थान हासिल किया था। सीएम डैशबोर्ड एक आनलाइन प्लेटफार्म है। विभिन्न मापदंडों के आधार पर जिलों के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, कानून-व्यवस्था, स्वच्छता, और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है।

    रैंकिंग के लिए कुल 10 नंबर निर्धारित है। कुल निर्धारित अंकों में से अधिकतम अंक पाने के आधार पर ही जिलों की रैंकिंग तय की जाती है। अप्रैल माह के लिए जारी रैंकिंग में 9.24 अंक हासिल करते हुए अंबेडकर नगर और गाजियाबाद चौथे, 9.20 अंक के साथ मीरजापुर छठवें, 9.19 अंक हासिल कर बाराबंकी सातवें, 9.17 अंक हासिल कर झांसी आठवें, 9.13 अंक के साथ पीलीभीत नौवें तथा 9.10 अंक के साथ कानपुर नगर ने दसवां स्थान पर हासिल किया है। 

    अप्रैल माह की रैंकिंग में बदायूं, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर तथा कानपुर देहात की रैंकिंग सबसे खराब है। ये जिले आठ से अधिक अंक हासिल करने के बाद भी रैंकिंग में सबसे नीचे हैं।

    रैंकिंग की नई व्यवस्था में नौ से अधिक नंबर पर मिलेगा ग्रेड ‘ए’

    दूसरी तरफ सरकार ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिलों व विभागों की रैंकिंग, ग्रेडिंग की व्यवस्था के संबंध में नया आदेश जारी किया है। नई व्यवस्था के मुताबिक अब नौ से अधिक अंक हासिल करने पर ग्रेड ‘ए’ मिलेगा। 

    आठ से छह अंक के बीच ग्रेड ‘बी’, तीन से छह अंक तक ग्रेड ‘सी’ तथा तीन से कम अंक हासिल करने पर ग्रेड ‘डी’ दिया जाएगा। यह व्यवस्था एक जून से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस आशय आदेश जारी किया है।