Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Bus Accident: सड़क किनारे खड़े डंपर में घुसी बस, 11 लोग घायल; चौथी कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा

    लखनऊ-हरदोई हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक वॉल्वो बस डंपर में जा घुसी जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 60 सवारियां थीं। घायलों को काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। डंपर चालक मौके से भाग निकला और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना काकोरी के मोटी नीम के पास अंडरपास के पास हुई।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 21 Dec 2024 01:20 AM (IST)
    Hero Image
    घायलों का काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

    संवाद सूत्र, मलिहाबाद। लखनऊ-हरदोई हाईवे पर शुक्रवार देर रात सड़क किनारे बेतरतीब खड़े डंपर में 60 सवारियों से भरी वॉल्वो बस जा घुसी। हादसे में चालक समेत 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। अन्य को मामूली चोट आई है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चालक केबिन में फंस गया था। केबिन काटकर चालक को निकाला। सभी का काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरी घटना

    दुबग्गा के अवध इन्क्लेव कॉलोनी निवासी बबलू ने बताया भाई नफीस की शादी हरदोई के बेनीगंज निवासी मो. इस्माइल के बेटी से हुई थी। शुक्रवार को चौथी लेने का कार्यक्रम था। जिसमें लड़की पक्ष के बेनीगंज निवासी इस्माईल बस से दुबग्गा के अवध इन्क्लेव आ रहे थे। 

    काकोरी के मोटी नीम के पास अंडरपास से उतरते ही निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिट्टी से भरा ओवरलोड ट्रक बेतरतीब ढंग से खड़ा था, जिसमें सवारियों से भरी बस घुस गई। 

    आधे घंटे बस के केबिन फंसा रहा चालक

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बस बेनीगंज के अटवा गांव निवासी चालक विनय करीब आधे घंटे बस के केबिन फंसे रहे। 

    इसके बाद हाइड्रा मशीन से बस के केबिन का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया। इलाज के काकोरी लाया गया जहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहीं परिचालक नितिन और बस में सवार मो. इस्माइल, फिरोज, सानिया, मुन्ना, नजमा,फातिमा, जमील, मंतशा, दरक्शा समेत कई लोग जख्मी हो गए। 

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी में घायल भर्ती

    चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर काकोरी और मलिहाबाद पुलिस ने क्रेन की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर चालक सहित सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है। 

    घटना के बाद डंपर चालक भाग निकला। एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है। साथ ही डंपर मालिक का पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: यह उनके पापों का परिणाम… सीएम योगी ने संभल को सनातन से जोड़ा, कहा- धर्म सुरक्षित है तो दुनिया में सभी सुरक्षित

    यह भी पढ़ें: बंद कमरे में रिश्वत ले रहा था, दरवाजा के पीछे छिपी थी पुलिस; कानूनगो गिरफ्तार, अधिकारी ने निकाली रिवॉल्वर… तो उड़ गए होश