Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow Airport New Terminal 3: लखनऊ एयरपोर्ट को दिसंबर में मिलेगा टर्मिनल 3 का तोहफा, म‍िलेंगी ये सुव‍िधायें

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 03:20 PM (IST)

    Lucknow Airport New Terminal 3 लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जल्‍द नए टर्मिनल 3 का तोहफा म‍िलेगा। इसमें यात्र‍ियों को ढेंरों सुव‍िधायें म‍िलेंगी। लखनऊ एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार करने के लिए टर्मिनल 3 बनाने का काम वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। तब इस प्रोजेक्ट के लिए 1383 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था।

    Hero Image
    Lucknow Airport New Terminal 3: लखनऊ एयरपोर्ट को दिसंबर में मिलेगा टर्मिनल 3 का तोहफा

    लखनऊ, निशांत यादव/जासं। दिल्ली की तरह अब लखनऊ भी टर्मिनल 3 वाला एयरपोर्ट होगा। चंद सप्ताह बाद नए टर्मिनल से घरेलू और इंटरनेशनल विमान एक साथ उड़ान भर सकेंगे। करीब पांच साल पहले शुरू हुआ टर्मिनल 3 का काम अब अंतिम चरण मेें पहुंच गया है। इस साल दिसंबर में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया टर्मिनल यात्रियों के लिए शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल से इस समय प्रतिदिन 120 और लगभग 16 इंटरनेशनल उड़ानों का आवागमन होता है। प्रतिदिन लखनऊ एयरपोर्ट से 17 हजार यात्री अपनी यात्रा करते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार करने के लिए टर्मिनल 3 बनाने का काम वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। तब इस प्रोजेक्ट के लिए 1383 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था।

    हालांकि टर्मिनल 3 के विस्तार के लिए पुनरीक्षित बजट करीब दो हजार करोड़ रुपये का हो गया। नए टर्मिनल को तीन साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था। कोरोना काल में काम प्रभावित होने के कारण यह लक्ष्य बढ़कर दिसंबर 2023 तक पहुंच गया। अब दिसंबर में नए टर्मिनल से उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। इंटरनेशनल उड़ानों के लिए बने टर्मिनल एक का उपयोग कार्यालय के लिए होगा।

    यह भी पढ़ें: जीवा की हत्या में फरार माफिया बदन सिंह बद्दो का ऑस्ट्रेलिया में ठ‍िकाना, कानूनी घेराबंदी कर दबोचेगी पुल‍िस


    यह होंगी नए टर्मिनल की विशेषताएं

    एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली एयरपोर्ट की तरह टर्मिनल 3 पर इन लाइन बैगेज हैंडलिंग की सुविधा होगी। घरेलू और विदेशी उड़ानों के यात्रियों के लिए अलग-अलग काउंटर होंगे। टर्मिनल 3 कोलकाता एयरपोर्ट की तरह होगा, जहां प्रस्थान के लिए सीधे ओवरब्रिज से वाहन जाएंगे, जबकि आगमन भूतल पर होगा।

    यह भी पढ़ें: Deepotsav 2023: रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा से पूर्व 21 लाख दीयों से जगमग होगी राजा राम की नगरी अयोध्या

    • 3200 घरेलू और 800 अंतरराष्ट्रीय यात्री एक समय में कर सकेंगे यात्रा
    • 1.30 करोड़ वार्षिक होगी यात्रियों की क्षमता
    • 43 लाख सालाना यात्री की क्षमता है मौजूदा एयरपोर्ट की
    • 64 प्रतिशत बढ़ी है वर्ष 2022-23 में यात्रियों की संख्या
    • 30 हजार टन का कार्गो टर्मिनल भी बनेगा नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल में
    • 5000 किलोलीटर ईंधन के भंडारण की होगी क्षमता
    • 1.5 लाख पौधे लगेंगे एयरपोर्ट परिसर में
    • 84 हजार वर्ग मीटर का होगा नया टर्मिनल 3
    • 20 हजार वर्ग मीटर का बेसमेंट भी होगा टर्मिनल में
    • 5000 वर्ग मीटर का सर्विस एरिया होगा
    • 6000 वर्गमीटर का होगा टर्मिनल दो को जोड़ने वाला भवन
    • 14 एयरोब्रिज होंगे यात्रियों के लिए
    • 60 चेकइन काउंटर और 12 कियास्क होंगे घरेलू यात्रियों के लिए
    • 15 चेक इन काउंटर और तीन कियास्क की मदद लेंगे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री
    • 20 इमिग्रेशन काउंटर आगमन और प्रस्थान के लिए 16 इमिग्रेशन काउंटर होंगे।
    • 37 ग्रीन डेस्क और 16 रेड डेस्क होंगी कस्टम प्रक्रिया के लिए
    • 20 काउंटर होंगे एयरलाइन के लिए टिकट बेचने के लिए
    • 12 घरेलू और दो इंटरनेशनल उड़ानों के सुरक्षा गेट होंगे
    • 4 घरेलू और एक इंटरनेशनल बस लाउंज की सुविधा होगी
    • 1500 कारों के लिए होगी मल्टीलेवल पार्किंग