Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Building Collapse: ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत ढही, आठ की मौत; चार इंच दीवार पर थी पूरी इमारत

    Updated: Sat, 07 Sep 2024 10:26 PM (IST)

    Lucknow Building Collapse - यूपी की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है। वहीं दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की दो टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई। अब तक मिली सूचना के अनुसार मलबे से 24 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।

    Hero Image
    ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग में बचाव कार्य करती एनडीआरएफ की टीम। रंगनाथ तिवारी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला हरमिलाप कांप्लेक्स शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब भरभरा कर ढह गया। कांप्लेक्स में दवा, मोबिल आयल समेत चार गोदाम थे, जिनमें उस समय तीस से अधिक लोग काम कर रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलबे के नीचे दबने से आठ लोगों की मौत हो गई और 21 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे में अभी कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। 

    युद्धस्तर पर पुलिस प्रशासन के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और दमकल की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। बचाव दल कटर से इमारत के पिलर और सीमेंट का मलबा काटकर लोगों को निकालने में जुटे हैं। प्रशासन का कहना है कि हताहतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। 

    चार इंची दीवार पर थी पूरी इमारत

    अचानक इमारत ढहने की वजह क्या है? इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कहा जा रहा है कि हादसा घटिया निर्माण और पिलर धंसने के कारण हुआ है। चार इंची दीवार पर पूरी इमारत खड़ी की गई थी। निर्माण कार्य के समय सरिया भी बहुत पतली लगाई गई। इसके अलावा सीलन भी बनी रहती थी। 

    जिलाधिकारी ने कहा- होगी घटना की जांच

    जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि बिल्डिंग कैसे गिरी जांच के बाद ही इसकी असल वजह सामने आ पाएगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और एडीजी ला एंड आर्डर अमिताभ यश को मौके पर जाने के निर्देश दिए। घायलों को लोकबंधु अस्पताल, केजीएमयू ट्रामा सेंटर समेत अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है। 

    2010 में पास हुआ था नक्शा

    लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन सेल के प्रभारी अतुल कृष्ण सिंह का कहना है कि यह इमारत कुमकुम सिंघल की है। इमारत का मानचित्र 31 अगस्त 2010 में पास हुआ था। इमारत में किसी तरह का बेसमेंट नहीं था और निर्माण भी नहीं हो रहा था। इमारत के भूतल पर व्यवसायी निखिल अग्रवाल का मोबिल आयल का काम है। दूसरे तल पर गोमतीनगर एल्डिको के रहने वाले गुरमीत साहनी का दवा का काम है। उसी में गोदाम भी बना रखा है। 

    बारिश के दौरान अचानक धंसने लगा पिलर

    तीसरे तल पर भी दवा का गोदाम है। घटना के समय बारिश हो रही थी। गुरमीत के 38 वर्षीय बेटे जसप्रीत साहनी भी ऑफिस में बैठे थे। ट्रक में माल आया हुआ था। करीब 20 मजदूर ट्रक में लगे दवाइयों के गत्ते उतार रहे थे। इस बीच एकाएक इमारत भरभरा कर ढह गई। 

    चारों तरफ चीख पुकार मच गई। लोग मलबे में दब गए। आस पड़ोस की दुकानों और इमारत में बैठे लोग बाहर निकल आए। इमारत का एक हिस्सा आगे की ओर झुका हुआ था। 

    हादसे में बाल बाल बचे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती गोंडा के दीपक कुमार ने बताया कि वह दवा कंपनी में काम करते हैं। मजदूर ट्रक से गत्ते उतार रहे थे। वह माल देखने के लिए बाहर निकले तभी अचानक इमारत का पिलर धंसने लगा। वह चीखते हुए अंदर भागे और लोगों को बाहर आने के लिए कहने लगे। लोग बाहर निकल पाते इससे पहले ही इमारत भरभरा कर गिर गई।

    लोकबंधु अस्पताल में भर्ती घायलों की सूची 

    • राजेंद्र (25) 
    • भानु सिंह (22) 
    • शत्रुघ्न सिंह (60) 
    • शिव मोहन (38) 
    • प्रवीना (30) 
    • शांति देवी (65) 
    • आदर्श यादव (10) 
    • काजल यादव (14) 
    • आकाश कुमार (28) 
    • आकाश सिंह (24) 
    • विनोद यादव (45) 
    • आदित्य (21) 
    • आकाश कुमार (19) 
    • अनूप मौर्य (40) 
    • बहादुर (55) 
    • ओम प्रकाश (25) 
    • हेमंत पांडेय (37) 
    • सुनील (28) 
    • दीपक कुमार (28) 
    • लक्ष्मी शंकर (25) 
    • अतुल राजपूत (25) 
    • नीरज (35)

    अब तक हुई घटनाएं

    • 3 अगस्त 2018: गणेशगंज में बारिश में एक दो मंजिला घर गिर गया था। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। 
    • 21 अगस्त 2018: अशोक मार्ग पर इमारत का एक हिस्सा गिरने से कई गाड़ियां दब गई थी। कई लोग बाल-बाच बचे थे। 
    • 23 जनवरी 2021: रिवर बैंक कालोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से एक की मौत हुई थी। 
    • 24 जनवरी 2023: वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट गिरने से तीन लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हुए थे। 
    • 2 जनवरी 2024: आर्यानगर में तीन मंजिला मकान ढहने से एक लोग घायल व कई लोगों बाल-बाल बचे थे।

    यह भी पढ़ें: जूते पर शक होते ही पकड़ा गया फर्जी दारोगा, पुलिस ने पूछा सवाल तो आई कार्ड दिखाकर जोड़ने लगा हाथ

    यह भी पढ़ें: UP Crime : यूपी के बदायूं में शर्मनाक वारदात- तमंचे के बल पर युवती को घर से अगवा किया- शराब पिलाकर दुष्कर्म