Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: विधानभवन के बाहर आत्मदाह के लिए पहुंचे एक परिवार के 14 सदस्य, पुलिस ने बचाया

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:59 PM (IST)

    विधानभवन के बाहर बुजुर्ग समेत 14 लोग आत्मदाह करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें बचा लिया और संबंधित थाने से संपर्क कर कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। रहीमाबाद निवासी ने बताया कि बेटियों की शादी करने के बाद से छह बीघे जमीन की मदद से गुजर बसर कर रही हूं। गांव में रहने वाले एक व्यक्ति खेत के ऊपर से तार बिछा कर ट्यूबवेल लगवा रहे हैं।

    Hero Image
    विधानभवन के बाहर आत्मदाह के लिए पहुंचे एक परिवार के 14 सदस्य

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। विधान भवन के बाहर मंगलवार शाम को बुजुर्ग समेत 14 लोग आत्मदाह के लिए पहुंचे थे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सभी को दारुलशफा के पास से पकड़ा और थाने ले आएं। इसके बाद इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने उन सभी को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लौटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहीमाबाद के मजरा गोंडा निवासी महाराजा ने बताया कि बेटियों की शादी करने के बाद से छह बीघे जमीन की मदद से गुजर बसर कर रहा हूं। गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके खेत के ऊपर से तार डालकर ट्यूबवेल लगवा दिया है। उन्होंने विरोध किया तो गाली देकर भगा दिया।

    रहीमाबाद थाने में कई बार शिकायत और धरना दिया, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। नौ जनवरी को एसडीओ समेत अन्य लोगों से शिकायत की, लेकिन यहां भी सुनवाई नहीं हुई। थाने, तहसील समेत अन्य स्थानों से कोई मदद न मिलने पर सभी लोग आत्मदाह के लिए आए थे। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    चोरों को दबोचने में पुलिस को लगा सप्ताह का समय

    वहीं दूसरी ओर, जलालपुर में पंचायत भवनों में हुई चोरी के मामले में सप्ताह भर बाद पुलिस ने तीन आरोपितों पकड़ने में कामयाब हो सकी है। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के सामानों को बरामद किया। गत चार जनवरी की रात जलालपुर के गौसपुर ककरहिया के पंचायत भवन से चोरों ने इन्वर्टर, बैट्री उठा ले गए थे।

    मालीपुर के पंचायत भवन भदोही से 10 जनवरी की रात में इन्वर्टर, बैट्री तथा डीवीआर चोरी कर लिया था। थानों की पुलिस व स्वाट टीम को मामले के अनावारण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मंगलवार को बसखारी मार्ग स्थित फतेहपुर मोहितपुर गांव के पास पुलिस ने अकबरपुर के मुदाराबाद के नवनीत वर्मा, इब्राहिमपुर के बलरामपुर गांव के चंदन पटेल व अनूप वर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया।

    पूछताछ में चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। चोरों की निशानदेही पर दो इन्वर्टर व उसकी बैट्री बरामद की है। कोतवाल संतोष सिंंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

    ये भी पढे़ं - 

    MahaKumbh: रोको-रोको दादी हैं मेरी... इन शब्दों का बार बार दोहराव, बाकी आंखों से बहते रहे आंसूं

    आयुष बनकर अखाड़े में जाने वाले अयूब से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी, पूरा नेटवर्क खंगाल रहीं एजेंसियां