Move to Jagran APP

UP Lok Sabha Election 2024: मोहन यादव अमेठी में करेंगे रोड शो, धामी की बरेली में जनसभा; बदायूं में हुंकार भरेंगी मायावती

UP News उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जौनपुर में जौनपुर व मछलीशहर और ब्रजेश पाठक बांदा में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन सभा में शामिल होंगे। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सोमवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में बदायूं में जनसभा को संबोधित करेंगी। उनकी जनसभा बदायूं के कन्हरपुर-इस्लामनगर गांव के मैदान में आयोजित होगी।

By Rajeev Dixit Edited By: Vinay Saxena Published: Mon, 29 Apr 2024 08:08 AM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:08 AM (IST)
मोहन यादव, पुष्‍कर स‍िंह धामी और मायावती। - फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा के दिग्गज नेता सोमवार को प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार को गर्माएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गौरीगंज, अमेठी में केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के नामांकन और रोड शो में शामिल होंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे।

loksabha election banner

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जौनपुर में जौनपुर व मछलीशहर तथा ब्रजेश पाठक बांदा में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन सभा में शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम शाहजहांपुर में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे और पार्टी की संगठनात्मक बैठक करेंगे। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बाराबंकी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयेजित नामांकन सभा को संबोधित करने के बाद बहराइच में युवा मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे।

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ हाथरस में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य, बदायूं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार एटा, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण हाथरस, राज्य मंत्री दिनेश खटीक संभल में जनसंपर्क करेंगे।

श्रम मंत्री अनिल राजभर अंबेडकरनगर और प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह अयोध्या में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम आगरा में महिला सम्मेलन को संबोधित करने के बाद हाथरस में जनसंपर्क करेंगी। राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर बरेली में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राज्य मंत्री रामकेश निषाद इटावा में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

मायावती की जनसभा आज बदायूं में

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सोमवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में बदायूं में जनसभा को संबोधित करेंगी। उनकी जनसभा बदायूं के कन्हरपुर-इस्लामनगर गांव के मैदान में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें: UP Politics : विवादित बयान देने में बसपा नेता आकाश आनंद समेत पांच पर मुकदमा, कही थी यह बात

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बसपा ने उम्मीदवारों की नौंवी सूची की जारी, अमेठी से रवि प्रकाश मौर्य पर लगाया दांव; देखें नई लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.