Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics : विवादित बयान देने में बसपा नेता आकाश आनंद समेत पांच पर मुकदमा, कही थी यह बात

    Aakash Anad Statement आपत्तिजनक टिप्पणी का अहसास होने पर उन्होंने खेद जताने के बजाय कहा-अगर चुनाव आयोग को यह बात चुभ रही हो तो गांव-गांव जाकर देख लें कि बहन-बेटियां और युवा किस हालत में हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बहुजन समाज को बहकाकर वोट मांगने पहुंचने वालों को जूता मारकर भगाने को भी कहा। उनके इस बयान के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 28 Apr 2024 10:27 PM (IST)
    Hero Image
    UP Politics : विवादित बयान देने में बसपा नेता आकाश आनंद समेत पांच पर मुकदमा, कही थी यह बात

    संसू, जागरण, सीतापुर : बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डीनेटर आकाश आनंद ने प्रदेश सरकार को गद्दार व आतंकियों की सरकार बताने और वोट मांगने आने वाले अन्य दलों के नेताओं-समर्थकों को जूता मारने जैसी बातें कही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में नगर कोतवाल अनूप शुक्ल ने आकाश आनंद, सीतापुर से प्रत्याशी महेन्द्र सिंह यादव, लखीमपुर से अंसय कालरा, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी और बसपा जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया किया है। उन्होंने बताया कि 30 से 35 अज्ञात पर भी मुकदमा लिखा गया है। अनूप शुक्ल ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।

    यह है पूरा मामला

    प्रदेश सरकार को बुलडोजर सरकार कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष से सवाल कर रहे हैं, लेकिन यह वास्तव में बुलडोजर की नहीं गद्दारों और आतंकवादियों की सरकार है। यह बातें बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के भतीजे और राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने रविवार को राजा कालेज मैदान में कहीं।

    जूता मारकर भगाने की भी बात कही थी 

    आपत्तिजनक टिप्पणी का अहसास होने पर उन्होंने खेद जताने के बजाय कहा-अगर चुनाव आयोग को यह बात चुभ रही हो तो गांव-गांव जाकर देख लें कि बहन-बेटियां और युवा किस हालत में हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बहुजन समाज को बहकाकर वोट मांगने पहुंचने वालों को जूता मारकर भगाने को भी कहा। आकाश ने कहा, नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में कई तथ्य निकलकर आए हैं, जिसमें प्रदेश सरकार कलई खुल गई है।